in

16 सितंबर को आ सकता Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स Today Tech News

16 सितंबर को आ सकता Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स Today Tech News

[ad_1]

Motorola Edge 50 Neo Launch Date: मोटोरोला भारत में एक नए स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च कर सकता है। यह फोन मोटो की Edge 50 सीरीज का हिस्सा होगा। मोटोरोला Edge 50 Neo भारत में 16 सितंबर को दस्तक दे सकता है, इस बात का खुलासा पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने किया है। हालांकि मोटोरोला की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पोस्ट नहीं किया गया है। यह फोन आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड हो सकता है। इसके साथ ही फोन में 50MP का मैंन कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। पॉपुलर टिपस्टर अभिषेक यादव ने फोन में मिलने वाले फीचर्स के खुलासा भी कर दिया है। तो आइए आपको डिटेल में बताते हैं इस फोन से जुड़ी लीक डिटेल्स के बारे में:

Motorola Edge 50 Neo की लॉन्च डेट और कलर वैरिएंट

मोटोरोला का यह फोन 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। मोटरोला का नया स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा जिसमें Latte, Grisallite, पॉइनकीयन और नॉटिकल ब्लू कलर शामिल हैं। फोन प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश होगा। यह भारत का सबसे हल्का आईपी68 एमआईएल 810H मिलिट्री रेट सर्टिफाइड स्मार्टफोन हो सकता है।

Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (लीक)

टिपस्टर के मुताबिक मोटो Edge 50 Neo में 6.4 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है। Edge 50 Neo के बढ़िया परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट के साथ आने की संभावना है। बैटरी की बात करें तो फोन में 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4,310mAh की बैटरी हो सकती है। Moto S50 हैलो यूआई-आधारित एंड्रॉयड 14 के साथ प्रीलोडेड आ सकता है।

Moto Edge 50 Neo के कैमरा सेटअप में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT700C का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, सामने की तरफ, सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होने की संभावना है। फोन के MIL-STD 810H certification के साथ आने की बात कही जा रही है जिससे फोन की मजबूती और बढ़ जाती है।

[ad_2]
16 सितंबर को आ सकता Motorola का नया मिलिट्री ग्रेड फोन; मिलेंगे 32MP सेल्फी कैमरा, 68W फास्ट चार्जिंग जैसे कमाल फीचर्स

सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद:  निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub

सेंसेक्स 375 अंक चढ़कर 81,559 पर बंद: निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, FMCG और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा बढ़त Business News & Hub

ग्लोबल संकेतों से नहीं डरे भारतीय निवेशक, घरेलू बाजार गिरावट पर खुलकर वापस तेजी में लौटा Business News & Hub

ग्लोबल संकेतों से नहीं डरे भारतीय निवेशक, घरेलू बाजार गिरावट पर खुलकर वापस तेजी में लौटा Business News & Hub