[ad_1]
Andrew Flintoff Son Rocky Flintoff: इंग्लैंड के दिग्गज प्लेयर एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा क्रिकेट में उनसे भी आगे जाने की तैयारी में है. दरअसल रॉकी फ्लिंटॉफ ने डोमेस्टिक क्रिकेट में इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए शतक जड़ दिया है. वो अब इतिहास में इस टीम के लिए शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. रॉकी ने इंग्लैंड लायंस के लिए खेलते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के खिलाफ 16 साल 291 वर्ष की आयु में सेंचुरी लगाई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड उनके पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ के नाम था, जिन्होंने 20 साल और 28 दिन की उम्र में इंग्लैंड लायंस के लिए शतकीय पारी खेली थी.
16 साल की उम्र में तोड़ा पिता का रिकॉर्ड
इस मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड लायंस की टीम ने 161 के स्कोर तक 7 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में रॉकी फ्लिंटॉफ नौवें क्रम पर बैटिंग करने आए और आते ही उन्होंने तेजी से रन बनाए. उन्होंने फ्रेडी मैक्केन के साथ मिलकर 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. फ्रेडी ने 51 रन बनाए, लेकिन रॉकी फ्लिंटॉफ का रुकने का मन नहीं था. उन्होंने 127 गेंद में 108 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी जड़े.
रॉकी फ्लिंटॉफ की 108 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड लायंस ने पहली पारी में 316 रनों का स्कोर खड़ा कर 102 रनों की विशाल बढ़त प्राप्त की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 33 रन बना लिए हैं और वह इंग्लैंड लायंस से अब भी 69 रन पीछे है.
बता दें कि रॉकी फ्लिंटॉफ को पिछले महीने ही इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने का अवसर मिला था. पिछले साल जुलाई में वो इंग्लैंड के अंडर-19 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने थे. रॉकी दायें हाथ से तेज गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
16 साल के बेटे ने रचा इतिहास, तोड़ डाला पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड