16 जनवरी को आएंगे रिलायंस के Q3 नतीजे: चार दिन में 8% टूटा शेयर; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ घटा, 19.89 लाख करोड़ आया Business News & Hub

मुंबई12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3) के नतीजों की तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड मेंबर्स 16 जनवरी को होने वाली बैठक में 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय परिणामों की समीक्षा करेंगे और उन्हें मंजूरी देंगे।

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, बोर्ड मीटिंग के बाद एक एनालिस्ट मीट भी आयोजित की जाएगी, जिसमें चालू वित्त वर्ष के नौ महीनों के प्रदर्शन पर चर्चा होगी।

चार दिन में 8% गिरा शेयर, मार्केट कैप 1 लाख करोड़ घटा

नतीजों की तारीख ऐसे समय में आई है जब रिलायंस के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को NSE पर शेयर 2% से ज्यादा गिरकर ₹1,470.70 पर बंद हुआ।

यह पिछले 8 सत्रों में लगातार चौथी गिरावट है, जिसमें शेयर करीब 8% तक टूट चुका है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा घटा है। ये 19.89 लाख करोड़ पर आ गया है।

रूसी तेल की खबर से टूटा शेयर, कंपनी ने बताया गलत

इस हफ्ते मंगलवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रूसी कच्चे तेल से भरे तीन जहाज रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी की ओर जा रहे हैं। इ

स खबर के बाद रिलायंस के शेयरों में इंट्राडे 5% तक की बड़ी गिरावट देखी गई। हालांकि, रिलायंस ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से गलत और “तथ्यहीन” बताते हुए खारिज कर दिया।

दूसरी तिमाही में कैसा रहा था प्रदर्शन?

रिलायंस इंडस्ट्रीज को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में 18,165 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। यह 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही से 10% ज्यादा है। पिछले साल कंपनी को 16,563 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

वहीं रिलायंस ने प्रोडक्ट और सर्विस से 2.59 लाख करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर यह 10% बढ़ा है। एक साल पहले यानी, जुलाई-सितंबर तिमाही 2024 में कंपनी ने 2.35 लाख करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था।

नतीजों से क्या उम्मीदें हैं?

एनालिस्ट्स का मानना है कि 16 जनवरी को आने वाले नतीजे रिलायंस के शेयर की भविष्य की दिशा तय करेंगे। निवेशकों की नजर खास तौर पर कंपनी के टेलीकॉम (Jio) और रिटेल बिजनेस के मार्जिन पर रहेगी। साथ ही जामनगर रिफाइनरी के मार्जिन महत्वपूर्ण होंगे।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/reliance-will-release-its-third-quarter-results-on-january-16-136898609.html