in

15 की उम्र में घर से भागकर की शादी, 9 साल में हुआ तलाक, दूसरी बार 7 फेरे लेने से पहले मां बनी टॉप एक्ट्रेस Latest Entertainment News

15 की उम्र में घर से भागकर की शादी, 9 साल में हुआ तलाक, दूसरी बार 7 फेरे लेने से पहले मां बनी टॉप एक्ट्रेस Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

#

फिल्म हो या टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेस और एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा शादियां की हैं. किसी ने आपसी सहमति से तो किसी ने घरेलू हिंसा की वजह से शादी तोड़ी है. कई ऐसी एक्ट्रेस और एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने दो से ज्यादा शादियां की हैं. यहां हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में पहली शादी की.

कई टीवी शो, हिंदी, बंगाली और मराठी फिल्मों, वेब सीरीज में काम करने वाली 38 साल की एक टॉप एक्ट्रेस ने दो शादियां कीं. उनका एक बेटा भी है. उन्होंने दूसरी शादी टीवी एक्टर से की है. शादी से पहले उन्होंने एक्टर को लगभग 3 साल डेट किया और प्रेग्नेंट भी हुईं. कौन है ये एक्ट्रेस और क्या है पूरा मामला? जानते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

puja banerjee 6

हम जिस एक्ट्रेस की बात करहे हैं उसने ‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में देवी पार्वती और ‘जग जननी मां वैष्णो देवी’ में माता वैष्णो देवी का किरदार निभाया. अब आप समझ ही गए होंगे, हम पूजा बनर्जी की बात कर रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

पूजा बनर्जी ‘रोडीज’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शोज में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले चुकी हैं. बंगाली, मराठी, हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अभी 38 साल की हैं और उनका एक बेटा भी है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

पूजा बनर्जी ने साल 2020 में एक्टर कुणाल वर्मा से गुपचुप शादी की थी. इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के दौरान दी थी. पूजा बनर्जी ने अप्रैल 2020 को दुर्गा पूजा के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी और इसे शेयर करते हुए बताया कि डेढ़ महीने पहले ही उन्होंने कुणाल से रजिस्टर्ड मैरिज की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

पूजा बनर्जी ने अपनी इस पोस्ट में दावा किया था कि वह धूमधाम से शादी करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी से पहले पूजा और कुणाल ने साल 2017 में सगाई कर ली थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

पूजा बनर्जी ने 2020 में ही बेटे को जन्म दिया था. वह शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. पूजा बेटे और पति के साथ एक खुशहाल लाइफ जी रही हैं. वह अक्सर बेटे और पति के साथ वाली तस्वीरें-वीडियो शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

बता दें, पूजा बनर्जी जब 15 साल की थीं, तब वह अपने घर से भाग गई थीं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड अरुनॉय चक्रवर्ती संग 2004 में शादी कर ली. पूजा और अरुनॉय 9 साल तक साथ रहे और 2013 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

puja banerjee

अरुनॉय को तलाक देने के बाद पूजा बनर्जी ने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया. इसी दौरान उन्हें ‘देवो के देव महादेव’ में पार्वती का रोल ऑफर हुआ. इस किरदार को करते ही वह रातों रात स्टार बन गईं. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुणाल से मुलाकात हुई. वह आज टॉप एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja) अरुनॉय को तलाक देने के बाद पूजा बनर्जी ने अपने एक्टिंग करियर पर फोकस किया. इसी दौरान उन्हें ‘देवो के देव महादेव’ में पार्वती का रोल ऑफर हुआ. इस किरदार को करते ही वह रातों रात स्टार बन गईं. फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुणाल से मुलाकात हुई. वह आज टॉप एक्ट्रेस हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @banerjeepuja)

homeentertainment

घर से भागकर की शादी, 9 साल में तलाक, दूसरा ब्याह से पहले प्रेग्नेंट हुई हीरोइन

[ad_2]
15 की उम्र में घर से भागकर की शादी, 9 साल में हुआ तलाक, दूसरी बार 7 फेरे लेने से पहले मां बनी टॉप एक्ट्रेस

Gurugram News: बिना फाॅर्म भरे विदेशी नागरिकों को ठहराने पर केस  Latest Haryana News

Gurugram News: बिना फाॅर्म भरे विदेशी नागरिकों को ठहराने पर केस Latest Haryana News

टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ी:  एयरटेल-HDFC टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस की वैल्यू घटी; जानें मार्केट-कैप के घटने-बढ़ने के मायने Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 6 की वैल्यू ₹1.62 लाख करोड़ बढ़ी: एयरटेल-HDFC टॉप गेनर, बजाज फाइनेंस की वैल्यू घटी; जानें मार्केट-कैप के घटने-बढ़ने के मायने Business News & Hub