[ad_1]
Last Updated:
Outfit Ideas: इस 15 अगस्त अपने लुक को तिरंगे रंगों से खास बनाएं. स्कार्फ, बेल्ट, दुपट्टा या नेल आर्ट में तिरंगा ट्राई करें. व्हाइट टॉप, ग्रीन स्कर्ट, ऑरेंज टी-शर्ट, अनारकली, साड़ी या कुर्ता के साथ तिरंगे एक्सेसरीज से स्टाइल और देशभक्ति दोनों दिखाएं.
अपने पुराने कपड़ों को इस 15 अगस्त पर नया लुक दें. सिर्फ तिरंगे रंग की स्कार्फ, बेल्ट या दुपट्टा जोड़ें. इससे आपका आउटफिट खास लगेगा और तैयार होने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.

तिरंगे रंगों का इस्तेमाल नेल आर्ट या आईशैडो में करें. छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट से भी लुक परफेक्ट लग सकता है. आप चाहें तो बालों में तिरंगा हेयरबैंड या बैंड भी डाल सकती हैं, जिससे स्टाइल और देशभक्ति दोनों दिखें.

व्हाइट टॉप के साथ ग्रीन स्कर्ट और ऑरेंज श्रग या ऑरेंज टी-शर्ट, व्हाइट जींस और ग्रीन जैकेट ट्राई करें. इसे तिरंगा बैज या बैंड से कंप्लीट करें. यह लुक मॉडर्न, कूल और कॉलेज या पार्टी दोनों के लिए बढ़िया है.

व्हाइट अनारकली सूट जिसमें ग्रीन और ऑरेंज बॉर्डर हो, आसानी से पहना जा सकता है. लॉन्ग गाउन भी तिरंगा रंग में शानदार लगेगा. यह लुक खास प्रोग्राम, समारोह या डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट है.

व्हाइट कुर्ता के साथ ऑरेंज और ग्रीन दुपट्टा कैरी करें. हल्का मेकअप और तिरंगा नेल आर्ट से लुक कम्पलीट होगा. यह स्टाइल ऑफिस, स्कूल या किसी इवेंट में बहुत शालीन और एलिगेंट लगेगा.

छोटी लड़कियों को तिरंगा फ्रॉक, साड़ी या लहंगा-चोली पहनाएं. लड़कों के लिए व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ तिरंगी जैकेट बेस्ट रहेगी. इससे बच्चों का लुक भी देशभक्ति से भरपूर और प्यारा लगेगा.
[ad_2]



