in

15 अगस्त स्पेशल: अपने आउटफिट में देशभक्ति और स्टाइल का कमाल, जानें नए आइडिया Haryana News & Updates

15 अगस्त स्पेशल: अपने आउटफिट में देशभक्ति और स्टाइल का कमाल, जानें नए आइडिया Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Outfit Ideas: इस 15 अगस्त अपने लुक को तिरंगे रंगों से खास बनाएं. स्कार्फ, बेल्ट, दुपट्टा या नेल आर्ट में तिरंगा ट्राई करें. व्हाइट टॉप, ग्रीन स्कर्ट, ऑरेंज टी-शर्ट, अनारकली, साड़ी या कुर्ता के साथ तिरंगे एक्सेसरीज से स्टाइल और देशभक्ति दोनों दिखाएं.

अपने पुराने कपड़ों को इस 15 अगस्त पर नया लुक दें. सिर्फ तिरंगे रंग की स्कार्फ, बेल्ट या दुपट्टा जोड़ें. इससे आपका आउटफिट खास लगेगा और तैयार होने में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा.

Local18

तिरंगे रंगों का इस्तेमाल नेल आर्ट या आईशैडो में करें. छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट से भी लुक परफेक्ट लग सकता है. आप चाहें तो बालों में तिरंगा हेयरबैंड या बैंड भी डाल सकती हैं, जिससे स्टाइल और देशभक्ति दोनों दिखें.

Local18

व्हाइट टॉप के साथ ग्रीन स्कर्ट और ऑरेंज श्रग या ऑरेंज टी-शर्ट, व्हाइट जींस और ग्रीन जैकेट ट्राई करें. इसे तिरंगा बैज या बैंड से कंप्लीट करें. यह लुक मॉडर्न, कूल और कॉलेज या पार्टी दोनों के लिए बढ़िया है.

Local18

व्हाइट अनारकली सूट जिसमें ग्रीन और ऑरेंज बॉर्डर हो, आसानी से पहना जा सकता है. लॉन्ग गाउन भी तिरंगा रंग में शानदार लगेगा. यह लुक खास प्रोग्राम, समारोह या डिनर पार्टी के लिए परफेक्ट है.

Local18

व्हाइट कॉटन या चंदेरी साड़ी, ऑरेंज बॉर्डर और ग्रीन पल्लू के साथ पहनें. ऑरेंज या ग्रीन ब्लाउज पेयर करें. झुमके, बिंदी और इंडियन ब्रेसलेट्स इसे पूरी करें. सॉफ्ट वेव्स हेयर लुक को और भी सुंदर बनाएंगे.

Local18

व्हाइट कुर्ता के साथ ऑरेंज और ग्रीन दुपट्टा कैरी करें. हल्का मेकअप और तिरंगा नेल आर्ट से लुक कम्पलीट होगा. यह स्टाइल ऑफिस, स्कूल या किसी इवेंट में बहुत शालीन और एलिगेंट लगेगा.

Local18

छोटी लड़कियों को तिरंगा फ्रॉक, साड़ी या लहंगा-चोली पहनाएं. लड़कों के लिए व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ तिरंगी जैकेट बेस्ट रहेगी. इससे बच्चों का लुक भी देशभक्ति से भरपूर और प्यारा लगेगा.

homelifestyle

15 अगस्त स्पेशल: अपने आउटफिट में देशभक्ति और स्टाइल का कमाल, जानें नए आइडिया

[ad_2]

पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण बन रही है शराब, जानें बचाव के तरीके और शुरुआती लक्षण Health Updates

पैंक्रियाटिक कैंसर का कारण बन रही है शराब, जानें बचाव के तरीके और शुरुआती लक्षण Health Updates

एशिया कप से पहले बासित अली की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले, ‘इतना मारेंगे कि सोचा भी नहीं होगा’ Today Sports News

एशिया कप से पहले बासित अली की पाकिस्तान को चेतावनी, बोले, ‘इतना मारेंगे कि सोचा भी नहीं होगा’ Today Sports News