15 दिनों से तहसील में नहीं रजिस्ट्री क्लर्क का पद खाली होने से नहीं हो रहे कार्य


ख़बर सुनें

उचाना। पिछले15 दिनों से तहसील में आरसी (रजिस्ट्री र्क्लक) का पद रिक्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों को रजिस्ट्री करवानी है उनको बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है लेकिन आरसी का पद रिक्त होने के चलते उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
लोगों ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास राजस्व विभाग है उसके बाद भी उचाना में आरसी का पद बीते 15 दिनों से खाली है। आरसी न होने से लोग बार-बार चक्कर उपमंडल कार्यालय स्थिति तहसील कार्यालय में काट रहे हैं। बता दे कि उपमंडल कार्यालय से आठ जून को आरसी राजीव को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। आठ जून के बाद से यहां पर आरसी का पद रिक्त है। जयबीर, सुलतान, मंजीत, राजेश ने कहा कि आरसी का पद रिक्त होने से जो रजिस्ट्री संबंधित कार्य है वह ठप्प है। लोग रजिस्ट्री संबंधित सभी कागजात तो पूरे किए हुए हैं, लेकिन आरसी न होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। यहां पर रिक्त पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि रजिस्ट्री संबंधित काम पूरे हो सकें। शहर के अलावा गांवों में जिन लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करवानी है उनको परेशानी हो रही है। कई बार तो रजिस्ट्री करवाने के लिए उपमंडल कार्यालय लोग आ चुके हैं, लेकिन हर बार एक ही जबाव वहां मिलता है कि आरसी आने के बाद ही रजिस्ट्री होगी। तहसीलदार जयसिंह ने बताया कि आरसी के ऑर्डर हो चुके है। सोमवार को आरसी के रिक्त पद पर नियुक्ति हो जाएगी।

उचाना। पिछले15 दिनों से तहसील में आरसी (रजिस्ट्री र्क्लक) का पद रिक्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिन लोगों को रजिस्ट्री करवानी है उनको बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे है लेकिन आरसी का पद रिक्त होने के चलते उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।

लोगों ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास राजस्व विभाग है उसके बाद भी उचाना में आरसी का पद बीते 15 दिनों से खाली है। आरसी न होने से लोग बार-बार चक्कर उपमंडल कार्यालय स्थिति तहसील कार्यालय में काट रहे हैं। बता दे कि उपमंडल कार्यालय से आठ जून को आरसी राजीव को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। आठ जून के बाद से यहां पर आरसी का पद रिक्त है। जयबीर, सुलतान, मंजीत, राजेश ने कहा कि आरसी का पद रिक्त होने से जो रजिस्ट्री संबंधित कार्य है वह ठप्प है। लोग रजिस्ट्री संबंधित सभी कागजात तो पूरे किए हुए हैं, लेकिन आरसी न होने से रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। यहां पर रिक्त पद पर जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि रजिस्ट्री संबंधित काम पूरे हो सकें। शहर के अलावा गांवों में जिन लोगों को जमीन की रजिस्ट्री करवानी है उनको परेशानी हो रही है। कई बार तो रजिस्ट्री करवाने के लिए उपमंडल कार्यालय लोग आ चुके हैं, लेकिन हर बार एक ही जबाव वहां मिलता है कि आरसी आने के बाद ही रजिस्ट्री होगी। तहसीलदार जयसिंह ने बताया कि आरसी के ऑर्डर हो चुके है। सोमवार को आरसी के रिक्त पद पर नियुक्ति हो जाएगी।

.


What do you think?

बाढ़ प्रबंध देखने के लिए फील्ड में उतरे उपायुक्त, अधिकारियों को जारी किए निर्देश

सप्लाई में आ रहा दूषित पानी, कॉलोनी वासियों ने किया डेढ़ घंटा एसई कार्यालय का घेराव