Hindustan Zinc OFS: वेदांता ग्रुप की मेटल कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के ओएफएस को पहले ही दिन निवेशकों का जोरदार सपोर्ट मिल गया और कंपनी का ओएफएस पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया। हिंदुस्तान जिंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि पहले दिन (शुक्रवार) नॉन-रिटेल निवेशकों ने 6.3 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।
5,14,40,329 के मुकाबले 6,36,05,891 इक्विटी शेयरों के लिए मिली बोलियां
वेदांता ग्रुप की इस कंपनी ने 5,14,40,329 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मांगी थीं। जबकि बीएसई के आंकड़ों से मालूम चला कि कंपनी को 6,36,05,891 इक्विटी शेयरों के लिए निवेशकों की बोलियां मिल गईं। बताते चलें कि कंपनी की ये ओएफएस पेशकश सोमवार, 19 अगस्त को बंद होगी।
कंपनी को 494.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर मिली बोलियां
इसका सीधा मतलब ये हुआ कि हिंदुस्तान जिंक के ओएफएस को पहले ही दिन 1.23 गुना यानी 137.39 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल गया। कंपनी को सब्सक्रिप्शन के लिए 486 रुपये प्रति शेयर के लोअर प्राइस रेंज के मुकाबले 494.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बोलियां मिलीं हैं। हिंदुस्तान जिंक की प्रोमोटर वेदांता ने शुक्रवार को 15 प्रतिशत के भारी-भरकम डिस्काउंट पर 5,14,40,329 इक्विटी शेयर बेचने की पेशकश की थी।
सोमवार को 8,23,04,527 इक्विटी शेयरों के लिए फिर खुलेगा सब्सक्रिप्शन
वेदांता ने कहा कि वे सोमवार को रिटेल और नॉन-रिटेल निवेशकों को इक्विटी पूंजी के 1.95 प्रतिशत यानी 8,23,04,527 इक्विटी शेयरों की अतिरिक्त पेशकश करेगी। मार्केट ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की हिस्सेदारी बिक्री वेदांता लिमिटेड और वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के लेंडर्स और बॉन्डहोल्डरों के लिए पॉजिटिव है।
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड पर कम होगा ब्याज का बोझ
बॉन्ड में कमी आने से वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड पर ब्याज बोझ कम हो जाएगा। इसके साथ ही, हिस्सेदारी बिक्री से वेदांता को हिंदुस्तान जिंक से भविष्य में मिलने वाले डिविडेंड में भी कमी आएगी, जो कई सालों से ग्रुप की नकदी का मुख्य स्रोत रही है।
15% डिस्काउंट पर आया हिंदुस्तान जिंक का ओएफएस, निवेशकों में मची होड़, पहले दिन मिला इतना सब्सक्रिप्शन – India TV Hindi