ख़बर सुनें
सरकार के आदेश के बावजूद 15 जून से पहले धान की रोपाई करने वाले तीन किसानों के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। खंड कृषि अधिकारी डॉ. रविंद्र दहिया ने खेतों का निरीक्षण करने के बाद यह कार्रवाई की है।
डॉ. रविंद्र दहिया ने बताया कि सरकार की तरफ से जल संरक्षण के मद्देनजर 15 जून तक किसानों को धान की रोपाई नहीं करने के लिए कहा गया था। जिसकी अवहेलना करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया था। ऐसे में उन्हें सूचना मिली थी कि बरोणा गांव के कुछ किसानों ने 15 जून से पहले धान की रोपाई करके सरकार के आदेशों की अवहेलना की है। जिस पर उन्होंने कृषि विकास अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, सुपरवाइजर रघुराज दहिया, सुपरवाइजर विकास चौधरी के साथ मौके की जांच की तो पाया कि किसान चांद वीर व कृष्ण ने मिलकर ढाई एकड़ और जितेंद्र ने 6 कनाल भूमि पर धान की रोपाई की हुई है। जिस पर चांदवीर, कृष्ण पर दस हजार व जितेंद्र पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डॉ. रविंद्र दहिया का कहना है कि सरकार व विभाग के आदेशों की अनदेखी करने पर भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी।
सरकार के आदेश के बावजूद 15 जून से पहले धान की रोपाई करने वाले तीन किसानों के खिलाफ कृषि विभाग ने कार्रवाई करते हुए 13 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। खंड कृषि अधिकारी डॉ. रविंद्र दहिया ने खेतों का निरीक्षण करने के बाद यह कार्रवाई की है।
डॉ. रविंद्र दहिया ने बताया कि सरकार की तरफ से जल संरक्षण के मद्देनजर 15 जून तक किसानों को धान की रोपाई नहीं करने के लिए कहा गया था। जिसकी अवहेलना करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया था। ऐसे में उन्हें सूचना मिली थी कि बरोणा गांव के कुछ किसानों ने 15 जून से पहले धान की रोपाई करके सरकार के आदेशों की अवहेलना की है। जिस पर उन्होंने कृषि विकास अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, सुपरवाइजर रघुराज दहिया, सुपरवाइजर विकास चौधरी के साथ मौके की जांच की तो पाया कि किसान चांद वीर व कृष्ण ने मिलकर ढाई एकड़ और जितेंद्र ने 6 कनाल भूमि पर धान की रोपाई की हुई है। जिस पर चांदवीर, कृष्ण पर दस हजार व जितेंद्र पर तीन हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डॉ. रविंद्र दहिया का कहना है कि सरकार व विभाग के आदेशों की अनदेखी करने पर भविष्य में भी कार्रवाई की जाएगी।
.