[ad_1]
Most Runs in ODI Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला गया. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. एक तरफ विराट ने अपने वनडे करियर में 14000 रन पूरे कर लिए हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज, सबसे तेज 9 हजार ODI रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. बताते चलें कि इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 241 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
विराट निकले सबसे आगे
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में 14,000 रन पूरे करने वाले केवल तीसरे क्रिकेटर हैं. उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही ऐसा कर पाए थे. सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने के मामले में विराट सबसे आगे निकल गए हैं क्योंकि उन्होंने यह कारनामा अपनी 287वीं वनडे पारी में किया है. सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारी और कुमार संगाकारा ने 378 पारियों में 14 हजार रन पूरे किए थे.
- विराट कोहली – 287 पारी
- सचिन तेंदुलकर – 350 पारी
- कुमार संगाकारा – 378 पारी
रोहित शर्मा ने रचा कीर्तिमान
अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा 9,000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के केवल छठे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह कीर्तिमान सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली ने किया था. रोहित ने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 181 पारियों में 9 हजार वनडे रन पूरे किए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने बतौर ओपनिंग बल्लेबाज 197 पारियों में 9 हजार रन पूरे किए थे.
रोहित इसी टूर्नामेंट में 11,000 वनडे रन पूरे करने का कीर्तिमान भी रच चुके हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 11 हजार रन पूरे किए थे, जिसके लिए उन्होंने 261 पारियां ली थीं. सबसे तेज 11 हजार रन पूरे करने के मामले में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने यह मुकाम केवल 222 पारियों में प्राप्त कर लिया था.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
14000 पार पहुंचे विराट, रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान
