in

14 साल बाद भारत पहुंचे लियोनल मेसी: 4 शहर घुमकर तेंदुलकर, शाहरुख और पीएम मोदी से मिलेंगे; सुनील छेत्री संग फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे Today Sports News

14 साल बाद भारत पहुंचे लियोनल मेसी:  4 शहर घुमकर तेंदुलकर, शाहरुख और पीएम मोदी से मिलेंगे; सुनील छेत्री संग फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। देर रात 1.30 बजे वे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। वे सुबह 9.30 बजे फैंस से मिलेंगे। मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वे भारत में ‘GOAT इंडिया’ टूर कर रहे हैं।

मेसी 15 दिसंबर तक 3 दिन में 4 शहरों का दौरा करेंगे। इनमें हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी शामिल हैं। वे कोलकाता में ही बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें मुंबई में सचिन तेंदुलकर से भी मिलना है। 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ ही उनका दौरा खत्म होगा।

14 दिसंबर को सुनील छेत्री से भिड़ेंगे

मेसी कोलकाता के युवा भारती स्टेडियम में सुबह करीब 11.30 बजे अपनी 70 फीट ऊंची मूर्ती का वर्चुअल अनावरण करेंगे। फिर वे शाहरुख, गांगुली और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। दोपहर करीब 12.30 बजे वे फ्रेंडली मैच खेलेंगे, फिर 2 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

13 दिसंबर को ही हैदराबाद में मेसी फ्रेंडली फुटबॉल मैच खेलने के साथ म्युजिकल सेरेमनी में भी हिस्सा लेंगे। 14 दिसंबर को वे मुंबई पहुंचेंगे, जहां वानखेड़े स्टेडियम में वे भारत के दिग्गज सुनील छेत्री के खिलाफ एक और फ्रेंडली मैच खेलेंगे। 15 दिसंबर को मेसी दिल्ली पहुंचेंगे, यहां सुबह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दोपहर 1.30 बजे वे सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। 15 को ही मेसी भारत से रवाना हो जाएंगे।

लुईस सुआरेज भी मेसी को जॉइन करेंगे

उरुग्वे के दिग्गज फुटबॉलर लुईस सुआरेज भी दौरे के बीच मेसी को जॉइन करेंगे। इस दौरान अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल के भी मुंबई में मौजूद रहने की संभावना है। सुआरेज अमेरिका की मेजर लीग सॉकर (MLS) में मेसी के साथ इंटर मियामी के लिए फुटबॉल खेलते हैं। दोनों बार्सिलोना में भी एक साथ खेल चुके हैं।

रोड्रिगो डी पॉल (बाएं) और लुईस सुआरेज (बीच में) भी लियोनल मेसी को जॉइन करेंगे।

रोड्रिगो डी पॉल (बाएं) और लुईस सुआरेज (बीच में) भी लियोनल मेसी को जॉइन करेंगे।

टिकट की कीमत 2250 रुपए से शुरू

वर्ल्ड चैंपियन मेसी के कई फैंस भारत में मौजूद हैं, स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए टिकट की मारामारी भी है। हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए टिकट की शुरुआती कीमत 2250 रुपए है। जबकि कोलकाता में 4366, मुंबई में 7080 और दिल्ली में 7670 रुपए से टिकट की कीमतें शुरू हो रही हैं।

14 साल बाद भारत आए

लियोनल मेसी 2011 के बाद अब भारत आए हैं। 14 साल पहले वेनेजुएला के खिलाफ फ्रेंडली मैच में उन्होंने अर्जेंटीना की तरफ से हिस्सा लिया था। तब कोलकाता के ही सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी की मौजूदगी में अर्जेंटीना ने 1-0 से मुकाबला जीता था।

लियोनल मेसी 2011 में भी भारत आ चुके हैं।

लियोनल मेसी 2011 में भी भारत आ चुके हैं।

यहां से लियोनल मेसी का करियर…

10 साल की उम्र में पता चली गंभीर बीमारी

लियोनेल आंद्रेस मेसी का जन्म 24 जून 1987 को अर्जेंटीना के रोसारियो शहर में हुआ। उनके पिता जॉर्ज मेसी स्टील फैक्ट्री में काम करते थे और मां सेलिया कुकितिनी एक पार्ट-टाइम क्लीनर थीं। मेसी के दो बड़े भाई रोड्रिगो और मटीस और एक बहन मारिया सोल हैं।

बचपन से ही मेसी को फुटबॉल का जुनून था, लेकिन 10 साल की उम्र में उनमें ग्रोथ होर्मोन डिफिसिएंसी (GHD) नामक बीमारी का पता चला, जिसका इलाज महंगा था। जूनियर लेवल पर मेसी का टैलेंट देखकर बार्सिलोना क्लब (FCB) ने उनके इलाज और ट्रेनिंग का पूरा खर्च उठाने का फैसला कर लिया।

लियोनल मेसी के इलाज और ट्रेनिंग का खर्च बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने उठाया।

लियोनल मेसी के इलाज और ट्रेनिंग का खर्च बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने उठाया।

साल 2000 में स्पेन चले गए

13 साल की उम्र में मेसी परिवार के साथ स्पेन चले गए। जहां बार्सिलोना की ला मासिया एकेडमी में उनका प्रोफेशनल फुटबॉल करियर शुरू हो गया। 2021 तक वे FCB से ही खेलते रहे। वे अपनी ड्रिब्लिंग, प्लेमेकिंग, बेहतरीन पासिंग, फिनिशिंग और फ्री-किक एबिलिटी के लिए पहचाने जाने लगे। उनकी रनिंग स्पीड भी बाकी प्लेयर्स के मुकाबले काफी तेज रही।

FCB के लिए मेसी ने 778 मुकाबलों में 672 गोल किए, जो क्लब के लिए रिकॉर्ड है। उनसे ज्यादा गोल FCB के लिए और किसी खिलाड़ी ने नहीं किए। बार्सिलोना से खेलते हुए मेसी ने 10 ला लीगा, 7 कोपा डेल रे और 4 चैंपियंस लीग टाइटल जीते। मेसी ने अपनी बचपन की दोस्त एंटोनेला रोक्कुजो से शादी की। उनके 3 बच्चे हैं- थियागो, मातेयो और सिरो मेसी।

PSG और इंटर मियामी से भी खेले

2021 में मेसी ने फ्रांस के पेरिस सैंट-जर्मन (PSG) से खेलने का फैसला किया। टीम से 2 साल में उन्होंने 75 मैच खेले और 32 गोल किए। PSG के साथ उन्होंने लीग-1 का खिताब भी जीता। हालांकि, 2023 में ही वे मेजर लीग (MLS) में इंटर मियामी से खेलने के लिए अमेरिका चले गए।

MLS दुनिया की टॉप लीग का हिस्सा नहीं है, लेकिन मेसी के खेलने से लीग की पॉपुलैरिटी बढ़ गई। 2025 में ही पहली बार उनकी टीम इंटर मियामी ने MLS का टाइटल भी जीता। इस टीम के मालिक इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बैकहम हैं, उनके कहने पर ही मेसी ने टीम जॉइन की थी।

लियोनल मेसी ने 2025 में पहली बार मेजर लीग सॉकर का खिताब जीता।

लियोनल मेसी ने 2025 में पहली बार मेजर लीग सॉकर का खिताब जीता।

ओलिंपिक गोल्ड और वर्ल्ड कप जीत चुके

बार्सलोना से 5 साल तक खेलने के बाद 2005 में मेसी ने अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया। 2005 में उन्होंने टीम से अंडर-20 वर्ल्ड कप जीता। फिर 2008 में अंडर-23 टीम के साथ ओलिंपिक गोल्ड भी अपने नाम किया। उन्हें पहला FIFA वर्ल्ड कप जीतने में लंबा समय लग गया, टीम 2022 में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में फाइनल हराकर चैंपियन बन सकी।

मेसी 2021 में कोपा अमेरिका कप और 2022 में फाइनलिज्मा भी जीत चुके हैं। 2026 का FIFA वर्ल्ड कप मेसी के करियर का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट साबित हो सकता है। इसमें वे खिताब बचाने के लिए उतरेंगे। पिछले टूर्नामेंट में 7 गोल कर उन्होंने गोल्डन बॉल का अवॉर्ड जीता था। मेसी करियर में 7 बलून डी’ओर, 6 यूरोपियन गोल्डन शूज और FIFA बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
14 साल बाद भारत पहुंचे लियोनल मेसी: 4 शहर घुमकर तेंदुलकर, शाहरुख और पीएम मोदी से मिलेंगे; सुनील छेत्री संग फ्रेंडली मैच भी खेलेंगे

Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में 72 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शिविर में 72 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच haryanacircle.com

Sonipat News: शहर में फिर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान Latest Sonipat News

Sonipat News: शहर में फिर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान Latest Sonipat News