in

14 अमेरिकी राज्यों ने ट्रम्प और मस्क पर केस किया: कहा- राष्ट्रपति ने टेस्ला चीफ को असीमित ताकत दी, यह लोकतंत्र के लिए खतरा Today World News

14 अमेरिकी राज्यों ने ट्रम्प और मस्क पर केस किया:  कहा- राष्ट्रपति ने टेस्ला चीफ को असीमित ताकत दी, यह लोकतंत्र के लिए खतरा Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन डीसी5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेरिका के 14 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके करीबी इलॉन मस्क के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है। ये राज्य इलॉन मस्क को डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) का प्रमुख बनाए जाने से नाराज हैं। राज्यों के मुताबिक, DOGE प्रमुख के तौर पर इलॉन के हाथ में बड़ी ताकत आ गई है, जो अमेरिकी संविधान के उल्लंघन में है।

ये 14 राज्य हैं- न्यू मेक्सिको, एरिजोना, कैलिफोर्निया, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिशिगन, मिनिसोटा, नेवाडा, ऑरिगन, रोड आईलैंड, वर्मोन्ट और वॉशिंगटन शामिल हैं। इन राज्यों ने एलॉन मस्क को ‘अव्यवस्था का एजेंट’ कहा है। इन राज्यों में नेवाडा और वर्मोन्ट भी शामिल हैं, जहां डोनाल्ड ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के गवर्नर हैं।

फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दाखिल किया गया मुकदमा

वॉशिंगटन डीसी के एक फेडरल कोर्ट में गुरुवार को दाखिल मुकदमे में कहा गया है कि सरकारी वर्कफोर्स को हटाने और एक ही बार में पूरे के पूरे डिपार्टमेंट को खत्म कर देने की जो असीमित ताकत मस्क को मिली है, वो उन लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाली होती जिन्होंने इस देश को आजादी दिलाई।

मुकदमे में कहा गया है,

QuoteImage

लोकतंत्र को इससे बड़ा खतरा नहीं हो सकता कि देश की पूरी ताकत एक शख्स के हाथ में आ जाए जाए, जिसे चुना भी नहीं गया है।

QuoteImage

राष्ट्रपति को फेडरल एजेंसियां खत्म करने का अधिकार नहीं

मुकदमे में ये भी कहा गया कि संविधान का अपॉइंटमेंट क्लॉज कहता है कि मस्क जैसी अथॉरिटी पाने वाले व्यक्ति को राष्ट्रपति औपचारिक तौर पर नॉमिनेट करें और सीनेट उस पर मुहर लगाए।

संविधान अमेरिकी राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं देता है कि वे कार्यपालिका के स्ट्रक्चर और सरकारी खर्चों से जुड़े मौजूदा कानूनों में बदलाव करें। लिहाजा देश के राष्ट्रपति को नई फेडरल एजेंसियां बनाने या किसी एजेंसी को खत्म करने का अधिकार नहीं है।

राज्यों की मांग- मस्क के एक्शन को गैर-कानूनी करार दें

इन राज्यों ने कहा है कि मस्क व्हाइट हाउस के लिए एडवाइजर से कहीं ज्यादा है। उन्होंने कम से कम 17 फेडरल एजेंसियों में दखल दे दिया है। राज्यों ने मांग की है कि मस्क ने अब तक अधिकारियों के स्तर पर सरकार में जो भी एक्शन लिए हैं, उन्हें गैर-कानूनी करार कर दिया जाए।

DOFE प्रमुख बनने के बाद मस्क के ऊपर ये दूसरा मुकदमा यह DOGE प्रमुख बनाए जाने के बाद मस्क के खिलाफ दाखिल किया गया दूसरा केस है। इससे पहले मैरीलैंड के फेडरल कोर्ट में भी संविधान के उल्लंघन का दावा करते हुए उन पर एक केस दर्ज किया गया था।

[ad_2]
14 अमेरिकी राज्यों ने ट्रम्प और मस्क पर केस किया: कहा- राष्ट्रपति ने टेस्ला चीफ को असीमित ताकत दी, यह लोकतंत्र के लिए खतरा

विदेशी व्हिस्की सस्ती होने से भारतीय शराब मैन्यूफैक्चरर्स को क्या होगा नुकसान? – India TV Hindi Business News & Hub

विदेशी व्हिस्की सस्ती होने से भारतीय शराब मैन्यूफैक्चरर्स को क्या होगा नुकसान? – India TV Hindi Business News & Hub

एक साल में इतने अरब की कैंसर दवाओं की होती है खपत, जान लीजिए आंकड़े Health Updates

एक साल में इतने अरब की कैंसर दवाओं की होती है खपत, जान लीजिए आंकड़े Health Updates