ख़बर सुनें
फतेहाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ने जा रही है। सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच का काम पूरा हो गया। 132 नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक नामांकन पत्र रद्द किया गया है। शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र पेश न कर पाने के कारण वार्ड नंबर 6 के उम्मीदवार सुदर्शन के नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया। अब मैदान में 131 उम्मीदवार रह गए हैं। उम्मीदवारों को अधिकारियों ने बुलाकर नामांकन पत्र की जांच की और सामने खड़े उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को लेकर आपत्तियां भी मांगी। इससे पहले रिटर्निंग ऑफिसर कुलभूषण बंसल ने नामांकन पत्रों की जांच के दौरान 7 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किए थे।
चुनाव अधिकारियों ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद नाम में गलती मिलने के कारण वार्ड नंबर 4 की उम्मीदवार रिया, वार्ड नंबर 22 उम्मीदवार सरोज, वार्ड नंबर 4 से चंचल रानी को नोटिस जारी किया गया था। पर्यवेक्षक के सामने संबंधित दस्तावेज पेश करने के बाद नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए। इसके अलावा वार्ड नंबर 6 से सुदर्शन कुमार को शैक्षणिक योग्यता और वार्ड नंबर 18 से स्नेहलता और वार्ड नंबर 24 से अनिल गर्ग और वार्ड नंबर 9 से सुभाष के खिलाफ शिकायत आने पर संबंधित दस्तावेज मांगे गए। सुदर्शन कुमार शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाए तो नामांकन रद्द कर दिया गया। उम्मीदवार स्नेहलता के मामले में जांच का विषय बताकर फिलहाल नामांकन स्वीकार कर लिया गया। इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों द्वारा संबंधित दस्तावेज पेश करने के बाद नामांकन पत्र स्वीकार कर लिए गए। नामांकन जांच के दौरान पर्यवेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर कुलभूषण बंसल, ईओ ऋषिकेश चौधरी और कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक मौजूद रहे।
नगर परिषद फतेहाबाद में कुल वार्ड : 27
पार्षद पद के लिए दाखिल नामांकन : 132
नामांकन पत्र रिजेक्ट हुए : 1
चेयरमैन के लिए नामांकन आए : 12
किस वार्ड में कितने होंगे बूथ और कितने हैं मतदाता
वार्ड बूथ मतदाता
1 2 2098
2 3 3306
3 3 2742
4 3 2808
5 2 1669
6 4 4005
7 2 2414
8 2 2168
9 2 2417
10 1 1135
11 2 1490
12 2 1770
13 2 2124
14 2 1846
15 2 1701
16 2 1575
17 2 1819
18 2 1408
19 2 2091
20 2 2323
21 2 2228
22 3 2689
23 3 3172
24 2 1883
25 2 1632
26 2 2430
27 2 1872
वार्ड नंबर 6 में सबसे ज्यादा मतदाता
नगर परिषद फतेहाबाद में चुनाव को लेकर 60 बूथ बनाए गए हैं, पहले 56 बूथ थे। चार बूथों की संख्या बढ़ाई गई है। नप की रिपोर्ट के मुताबिक फतेहाबाद में 58 हजार 815 मतदाता हैं। फतेहाबाद के वार्ड नंबर 6 में 4005 मतदाता है।
कोट
उम्मीदवार आज वापस ले सकते हैं नामांकन
नगर परिषद व नगरपालिका के आम चुनाव 2022 के अध्यक्ष व पार्षदों के लिए आए नामांकनों पत्रों की जांच की गई है। नगर परिषद फतेहाबाद में चुनाव पर्यवेक्षक (सामान्य) राज नारायण कौशिक, आईएएस ने नामांकन पत्रों की जांच कार्रवाई का निरीक्षण भी किया। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 7 जून (मंगलवार) को 3 बजे तक नामांकन पत्र वापिस लिया जा सकता है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापिस लेना चाहते हैं, वे ले सकते हैं और इसी दिन 3 बजे के बाद सही पाए गए नामांकन पत्रों के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।
-प्रदीप कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
नगर परिषद के आम चुनाव के मद्देनजर नामांकन पत्रों की जांच कार्यवाही का निरीक्षण करते चुनाव पर्यव?– फोटो : Fatehabad
.