in

13 लाख अभ्यर्थी, 2 शिफ्टों में CET एग्जाम…ऐसे बुक कीजिये रोडवेज बस में सीट, चरखी दादरी से चलेंगी 400 बसें Haryana News & Updates

13 लाख अभ्यर्थी, 2 शिफ्टों में CET एग्जाम…ऐसे बुक कीजिये रोडवेज बस में सीट, चरखी दादरी से चलेंगी 400 बसें Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा के दौरान रोडवेज सेवा में कमी होगी. सरकार ने नि:शुल्क बस सेवा की घोषणा की है. दादरी में अस्थाई बस स्टैंड बनेगा. एडवांस बुकिंग अनिवार्य है.

चरखी दादरी से 400 बसें चलाई जाएंगी.

हाइलाइट्स

  • हरियाणा में 26-27 जुलाई को CET परीक्षा होगी.
  • सरकार ने नि:शुल्क बस सेवा की घोषणा की है.
  • दादरी से 400 बसें परीक्षार्थियों को ले जाएंगी.
चरखी दादरी. हरियाणा में  26 और 27 जुलाई सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) को लेकर सरकार ने बड़ी एडवायजरी जारी की है. सरकार ने कहा कि है कि इन दिन के दौरान लोगों को रोडवेज की सेवा में कमी देखने को मिलेगी और असुविधा का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में लोगों से सहयोग की अपील की गई है. गौरतलब है कि दो दिन में 13 लाख लोग यह परीक्षा देंगे और ऐसे में सरकार ने रोडवेज की बसों में मुफ्त सुविधा देने का ऐलान किया है.

परीक्षा को लेकर रोडवेज विभाग द्वारा भीड़-भाड़ से निपटने के लिए दादरी की अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा. वहीं दादरी डिपो से दो दिन के दौरान 400 बसें परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा. वहीं बाहर जिले से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए भी यहीं से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की भी व्यवस्था रहेगी. नि:शुल्क परिवहन सेवा के लिए परीक्षार्थी को आनलाइन एडवांस बुकिंग करनी होगी.

वहीं दो दिन पहले आफलाइन बुकिंग को लेकर परिवहन विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. परीक्षा के दो दिन के दौरान ड्राइवर व कंडक्टरों के अवकाश भी रद्द कर दिए हैं. विभाग द्वारा परीक्षा केंद्रों तक बसें पहुंचाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी का रोटा तैयार किया जा रहा है. उम्मीदवार hartrans.gov.in लिंक पर जाकर एडवांस में सीट बुक कर सकते हैं और  बुकिंग कंफर्मेशन का प्रिंट आउट लेकर संभाल कर रखें. साथ ही बस यात्रा के दौरान आईडी कार्ड भी साथ लाए.

गौर रहे कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिसके लिए अधिकतर अभ्यार्थियों के एग्जाम सैंटर साथ लगते जिलों में ही हैं. सरकार द्वारा अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए रोडवेज विभाग द्वारा तैयारियां की जा रही हैं. दादरी जिला से दोनों दिन 400 रोडवेज बसों के अलावा लीज व सहकारी समिति की बसें परीक्षा केंद्रों तक जाने व आने के लिए लगाई जांएगी.

रोडवेज डिपो के यातायात प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि सीईटी परीक्षा केंद्र के लिए दादरी की नई अनाज मंडी में अस्थाई तौर पर बस स्टैंड बनाया जाएगा. जहां से जिले के परीक्षाार्थियों के एग्जाम सैंटर महेंद्रगढ़ और नारनौल होंगे, अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाएगा. वहीं मंडी शेड व टेंट लगाकर स्टाफ के रूकने की व्यवस्था की जाएगी.

दो शिफ्टों में होगा एग्जाम

उन्होंने बताया कि दो दिन चार शिफ्टों में पेपर होना है. जिले से प्रति शिफ्ट करीब 12 हजार परीक्षार्थी पेपर देने के लिए जांएगे. जिसके लिए एक दिन में 200 बसों की व्यवस्था की जाएगी. रोडवेज की बसों के अलावा आरटीए के जरिए सोसाइटी व स्कूल बसों की भी व्यवस्था रहेगी. परीक्षार्थियों के अलावा महिला अभ्यार्थी के एक परिजन को भी नि:शुल्क सुविधा मिलेगी. एडवांस बुकिंग विभाग की वेबसाइट से करवाई जा सकती है. वहीं कर्मचारियों का ड्यूटी रोटा भी तैयार किया जा रहा है.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

13 लाख अभ्यर्थी, 2 शिफ्टों में CET एग्जाम…ऐसे बुक कीजिये रोडवेज बस में सीट

[ad_2]

बादल जैसा दिखने वाला यूरीन हो सकता है खतरे की घंटी, जानिए कारण Health Updates

बादल जैसा दिखने वाला यूरीन हो सकता है खतरे की घंटी, जानिए कारण Health Updates

WazirX Cyberattack: One year on, investors still waiting for legal woes to end Business News & Hub

WazirX Cyberattack: One year on, investors still waiting for legal woes to end Business News & Hub