[ad_1]
RCB New Captain Announcement Time: IPL 2025 के लिए अधिकांश टीम अपने-अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी हैं. अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) भी अपने कप्तान के नाम पर मुहर लगाने वाली है. बेंगलुरु फ्रैंचाइजी ने घोषणा करके बताया है कि वह गुरुवार, 13 फरवरी की सुबह 11:30 बजे अपने कप्तान का एलान करेगी. 2021 सीजन के बाद विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद फाफ डु प्लेसिस ने टीम की कमान संभाली थी. डु प्लेसिस अब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) में चले गए हैं. ऐसे में आरसीबी को नए कप्तान की जरूरत है.
कौन बन सकता है कप्तान?
एक तरफ विराट कोहली को 3 साल बाद दोबारा टीम का कप्तान बनाए जाने की अटकलें हैं. दूसरी ओर रजत पाटीदार भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. पाटीदार को डोमेस्टिक क्रिकेट में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. उन्हीं की कप्तानी में मध्य प्रदेश सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में उपविजेता रहा था. हालांकि फाइनल में मध्य प्रदेश को मुंबई के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी. उस टूर्नामेंट में पाटीदार तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 10 मैचों में 61.14 के औसत से 428 रन बनाए थे.
रजत पाटीदार ने IPL 2024 में 15 मैच खेलते हुए 395 रन बनाए थे और सीजन में कुल पांच अर्धशतक भी लगाए थे. इसी शानदार प्रदर्शन के बाद पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
कोहली रहे हैं RCB के सबसे सफल कप्तान
विराट कोहली ने पहली बार RCB की कप्तानी 2013 में संभाली थी. 2021 सीजन तक विराट ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की, जिनमें टीम 66 बार विजयी रही थी. कप्तान के रूप में विराट के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 143 मैचों में बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए कुल 4994 रन बनाए. RCB के लिए उन्होंने 5 शतक और 37 अर्धशतक लगाए.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
13 फरवरी RCB फैंस के लिए स्पेशल डे, गुरुवार को नए कप्तान का होगा एलान; आप भी देख सकेंगे लाइव