in

13 चौके 5 छक्के…, संजू सैमसन ने मचाया धूम धड़ाका; एशिया कप से पहले ठोका तूफानी शतक Today Sports News

13 चौके 5 छक्के…, संजू सैमसन ने मचाया धूम धड़ाका; एशिया कप से पहले ठोका तूफानी शतक Today Sports News

[ad_1]

Sanju Samson Century Before Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए संजू सैमसन को भारतीय टीम में चुना गया है. इस खिलाड़ी की तबीयत हाल ही में काफी खराब हो गई थी, जिसकी वजह से सैमसन को अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था. लेकिन क्रिकेट के जुनून ने उन्हें जल्दी ठीक कर दिया. संजू इस वक्त केरल क्रिकेट लीग खेल रहे हैं. इस लीग के दूसरे ही मैच में संजू सैमसन ने चौके-छक्कों से धूम धड़ाका करते हुए जोरदार शतक जड़ दिया है. सैमसन ने केवल 40 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी.

संजू सैमसन का धमाकेदार शतक

संजू सैमसन शुरुआत से ही तेज बल्लेबाजी करने उतरे. सैमसन ने ग्राउंड पर आते ही लय हासिल कर ली. इस धाकड़ बल्लेबाज ने केवल 16 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वहीं शतक तक पहुंचने में सैमसन ने सिर्फ 40 गेंदों में सामना किया. इस सेंचुरी को लगाने में सैमसन ने 13 चौके और 5 छक्के जड़े. सैमसन ने इस मैच में 237.25 के स्ट्राइक रेट से 51 गेंदों में 121 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल हैं.

सैमसन की टीम ने जीता मैच

KCL 2025 का 8वां मैच कोच्चि ब्लू टाइगर्स और एरीज कोल्लम सेलर के बीच खेला गया. कोल्लम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 236 रन बनाए. वहीं सैमसन की धाकड़ बल्लेबाजी की बदौलत कोच्चि की टीम ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया. कोच्चि के एक और बल्लेबाज मुहम्मद आशिक ने आखिर में 18 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

अस्पताल में भर्ती थे संजू सैमसन

केरल क्रिकेट लीग के पहले मैच में संजू अस्पताल से डिस्चार्ज होकर सीधे स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन पहले मैच में उन्हें बल्लेबाजी नहीं दी गई. वहीं इस खिलाड़ी ने अपने एक थ्रो से विपक्षी खिलाड़ी के प्लेयर को रन आउट कर सभी फैंस का दिल जीत लिया. अब संजू सैमसन जब दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे, तब शानदार शतक जड़ दिया.

यह भी पढ़ें

एशिया कप से पहले सौरव गांगुली को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहली बार बने दिल्ली कैपिटल्स की टीम के हेड कोच



[ad_2]
13 चौके 5 छक्के…, संजू सैमसन ने मचाया धूम धड़ाका; एशिया कप से पहले ठोका तूफानी शतक

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, इतिहास रचने से सिर्फ 8 छक्के दूर हैं रोहित Today Sports News

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, इतिहास रचने से सिर्फ 8 छक्के दूर हैं रोहित Today Sports News

Karnal News: संगत को बताया अध्यात्म व भक्ति का महत्व Latest Haryana News

Karnal News: संगत को बताया अध्यात्म व भक्ति का महत्व Latest Haryana News