[ad_1]
सैमसंग जल्द बाजार में पेश करेगा दो धमाकेदार टैबलेट।
कई बार मोबाइल की छोटी स्क्रीन में वीडियो स्ट्रीमिंग करना बड़ा मुश्किल वाला काम लगने लगता है। अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए एक नया टैबलेट खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको एक दमदार अपकमिंग टैब के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। सैमसंग भारतीय बाजार में बहुत जल्द टैबलेट की एक नई सीरीज पेश कर सकती है जो कि Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज होगी।
सैमसंग Samsung Galaxy Tab S10 FE में दो टैबलेट लॉन्च करेगी जिसमें Galaxy Tab S10 FE और Galaxy Tab S10 FE+ शामिल हो सकते हैं। भारत में लॉन्च से पहले ही Galaxy Tab S10 FE सीरीज जमकर सुर्खियों में है। अपकमिंग टैबलेट सीरीज की कई सारी लीक्स पहले ही सामने आ चुकी हैं जिसमें इसमें मिलने वाले फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। अब इसमें मिलने वाले टैबलेट की कीमत की सामने आ चुकी है।
Galaxy Tab S10 FE की कीमत
Samsung Galaxy Tab S10 FE सीरीज में आने वाले दोनों ही टैबलेट FCC, BIS और 3C जैसे सर्टिफिकेशन पास कर चुके हैं। सीरीज के दोनों टैबलेट की कीमत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X यूजर Arsene Lupin की तरफ से लीक की गई है। लीक्स के मुताबिक कंपनी गैलेक्सी टैब S10 FE के बेस वेरिएंट को करीब 53,600 रुपये में लॉन्च कर सकती है वहीं इसका अपर वेरिएंट भारतीय बाजार में 62,800 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। Galaxy Tab S10 FE के 5G वाले बेस वेरिएंट की कीमत 62,800 रुपये और इसके अपर वेरिएंट जो कि 256GB वाला है उसकी कीमत 72,000 रुपये हो सकती है।
Galaxy Tab S10 FE+ की कीमत
Galaxy Tab S10 FE+ को भी कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी जिसमें एक 4G वेरिएंट होगा जबकि दूसरा 5G वेरिएंट। 4G वाले Galaxy Tab S10 FE+ का बेस वेरिएंट जो कि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है उसकी कीमत करीब 69,300 रुपये हो सकती है। वहीं इसका 12GB रैम और 256GB वाला मॉडल करीब 78,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
Galaxy Tab S10 FE+ के 5G वेरिएंट की बात करें तो इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट करीब 78,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसके 12GB रैम और 256GB वाला मॉडल करीब 87,800 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
Samsung Galaxy Tab S10 FE Series के फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी टैब S10 FE में सैमसंग 10.9 इंच का IPS LCD डिसप्ले दे सकती है। इसके डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
- गैलेक्सी टैब S10 FE+ में कंपनी 13.1 इंच का WQXGA+ डिस्प्ले दे सकती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है।
- सैमसंग के दोनों ही टैबलेट Exynos 1580 चिपसेट के साथ मार्केट में दस्तक दे सकते हैं।
- सीरीज के दोनों ही टैबलेट्स में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- दोनों ही टैबलेट डुअल स्पीकर्स, डॉल्बी एडमास सपोर्ट, IP68 रेटिंग, S पेन सपोर्ट और सर्कल टू सर्च जैसे कई सारे एआई फीचर्स के साथ दस्तक दे सकते हैं।
- सीरीज के दोनों टैबलेट्स में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी। टैबलेट मआइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएंगे जिससे स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Jio सिम अब 365 दिन तक रहेगा एक्टिव, करोड़ों यूजर्स की फ्री कॉलिंग की टेंशन हुई खत्म
[ad_2]
13 इंच की स्क्रीन, ढेर सारे AI फीचर्स, Samsung Galaxy Tab S10 FE की कीमत आई सामने – India TV Hindi