सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है 15 सालों से भी ज्यादा समय से टीवी पर राज कर रहा है। इसका प्रीमियर 12 जनवरी 2009 को हुआ और यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय टेलीविजन सोप ओपेरा है। इस सीरियल में कई सारे लीप आए हैं और कई बार स्टार कास्ट बदली है। हालांकि दर्शकों के दिल में शो की पहली जनरेशन के लिए कुछ अलग ही प्यार है। हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। वहीं अक्षरा और नैतिक की कहानी में सिंघानिया और महेश्वरी परिवार से जुड़े स्टारकास्ट ने भी लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है। वहीं, अब 13 साल बाद सिंघानिया परिवार का मिलन हुआ है। सालों बाद करण मेहरा समेत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के परिवार का रीयूनियन हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियो करण मेहरा ने अपने इंस्टा पर शेयर की है।
सालों बाद इतनी बदल गई ‘ये रिश्ता…’ की स्टारकास्ट
करण मेहरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के स्टारकास्ट संग एक तस्वीरों की सीरीज शेयर की है। जिसमें पहली तस्वीर एक कोलाज है, जिसमें ये रिश्ता की स्टारकास्ट नेहा सरूपा बाबानी, निधि उत्तम, सोनाली वर्मा, मेधा जंबोटकर और आयुष विज नजर आ रहे हैं। इनकी ये तस्वीर साल 2011 की शो के दौरान की है। वहीं इसके नीचे करण ने अभी हालिया के मुलाकात की झलक दिखाई है। इन दोनों तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि शो के स्टारकास्ट पहले के मुकाबले अब कितने ज्यादा बदल गए हैं। इसके अलावा करण ने इस मुलाकात की कई और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है, जिसमें सभी स्टारकास्ट साथ में हंसते-मुस्कुराते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा- ‘हम फोन पर संपर्क में थे, लेकिन लंबे समय से मिले नहीं मिले थे। इसलिए, हमने रीयूनियन की योजना बनाने का निर्णय लिया।’
सिंघानिया फैमिली ने की जमकर पार्टी
वहीं इन तस्वीरों के अलावा करण ने एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें सभी किसी क्लब में बैठकर पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत करण मेहरा करते नजर आ रहे हैं और फिर वह फैंस को भाभी मां और गायत्री सिंघानिया से मिलवाते हैं। गायत्री सिंघानिया को इस दौरान पहचानना थोड़ा मुश्किल है। आखिर शो में सिर पर पल्लू रखे साधी-सादी सी दिखने वाली सोनाली वर्मा इस दौरान काफी ग्लैमरस जो दिख रही थीं। सोनाली ने इस पार्टी में सबके साथ खूब मस्ती की। सोनाली और भाभी मां दोनों ये रिश्ता क्या कहलाता है से जुड़ी यादों का जिक्र करते भी दिखे हैं। इसके बाद करण के वीडियो में रश्मि और नंदिनी भी फैंस से बात करती हुई नजर आईं। सालों बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पहले जेनेरेशन को साथ देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन दिनों को याद कर पोस्ट पर अपने-अपने रिएक्शन भेज रहे हैं। हालांकि कुछ लोग इस दौरान हिना खान को भी मिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
13 साल में इतनी बदल गई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की पहली पीढ़ी , हिना खान की सास को तो पहचान नहीं पाएंगे आप