[ad_1]
Oppo Pad 3 Tablet: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हालही में अपना नया टैबलेट OPPO Pad 3 को लॉन्च किया है. हालांकि इसे अभी चीनी बाजार में उतारा गया है. इस टैबलेट में कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इस टैबलेट में 12GB RAM के साथ ही 9510mAh का दमदार बैटरी भी मिलती है. इसके डिजाइन की बात करें तो यह देखने में तो काफी स्टाइलिश और स्लीक डिजाइन के साथ आया है.
OPPO Pad 3 के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले
OPPO Pad 3 में 11.61 इंच की 2.8K डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 2800×2000 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 144Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 700 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और पिक्सल डेंसिटी 296 PPI है.
प्रोसेसर और स्टोरेज
यह टैबलेट ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर और Arm Mali-G615 MC6 GPU के साथ आता है.
RAM: 8GB / 12GB LPDDR5X
स्टोरेज: 128GB / 256GB / 512GB (UFS 3.1)
यह टैबलेट Android 14 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करता है.
कैमरा
रियर कैमरा: 8 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा: 8 मेगापिक्सल
बैटरी और चार्जिंग
OPPO Pad 3 में 9510mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
कनेक्टिविटी: Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, NFC, और USB Type-C पोर्ट
स्पीकर्स: 6 स्पीकर्स के साथ Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन
डाइमेंशन: लंबाई: 257.75 मिमी, चौड़ाई: 189.11 मिमी, मोटाई: 6.29 मिमी और इसका वजन 533 ग्राम है.
OPPO Pad 3 की कीमत
अब इस टैबलेट की कीमतों की बात करें तो कंपनी ने इसे विभिन्न वेरिएंट्स में उतारा है. इस डिवाइस के 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (लगभग ₹24,400) रखी है. वहीं इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2399 युआन (लगभग ₹27,890), 8GB+256GB (सॉफ्ट लाइट एडिशन) वेरिएंट की कीमत 2599 युआन (लगभग ₹30,215), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग ₹31,365), 12GB+256GB (सॉफ्ट लाइट एडिशन) वेरिएंट की कीमत 2899 युआन (लगभग ₹33,690) और इस टैबलेट के 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3099 युआन (लगभग ₹36,015) रखी है. यह टैबलेट स्टार ट्रैक ब्राइट सिल्वर, सनसेट पर्पल और नाइट ब्लू कलर में उपलब्ध है. चीन में यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, और इसकी बिक्री 29 नवंबर से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें:
Map देखकर अधूरे पुल से कार गिरने के मामले में Google ने दिया बयान, कह दी ये बड़ी बात
[ad_2]
12GB RAM के साथ आया OPPO का नया टैबलेट, मिलती है 9510 mAh की बैटरी, जानें कीमत और फीचर्स