[ad_1]
Motorola G35 5G Launch: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आज अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. दरअसल, Motorola G35 5G को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 128GB स्टोरेज उपलब्ध कराया है. वहीं ये फोन 4GB रैम के साथ आता है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है.
Motorola G35 5G Specifications
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फोन में 6.2 इंच का LCD FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. ये स्मार्टफोन UniSOC T760 प्रोसेसर से लैस है. कंपनी ने इस फोन को 4+128GB स्टोरेज जैसे सिंगल वेरिएंट में उतारा है. साथ ही फोन में 8GB तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलेगा.
कैमरा सेटअप
इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया हुआ है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.
बैटरी
पावर के लिए Moto G35 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई गई है. ये बैटरी 20W के वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से नहीं खराब होता है. वहीं फोन में फेस अनलॉक के डॉल्बी एटमॉस सिस्टम दिया हुआ है. फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लॉस प्रोटेक्शन 3 का सपोर्ट मिलता है. वहीं, oS की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगी. कंपनी इस फोन के साथ एक ओएस अपग्रेड और दो साल तक की सिक्योरिटी पैच ऑफर करेगी.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने मोटोरोला के सिंगल वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी है. इसका मतलब है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है जो आपको 10 हजार रुपये की रेंज में मिल जाएगा. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकता है. वहीं कंपनी ने इस फोन को लीफ ग्रीन (Leaf Green), गुवावा रेड (Guava Red) और मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) जैसे तीन रंगों में उतारा है.
Samsung Galaxy A14 5G को देगा टक्कर
मोटोरोला का ये नया स्मार्टफोन मार्केट में Samsung Galaxy A14 5G स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा. सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं डिवाइस में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का मैक्रो कैमरा और एक 2MP का डेप्थ कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पावर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W के चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें:
Jio, Airtel, Vi और BSNL यूजर्स दें ध्यान, कल से लागू होगा OTP से जुड़ा ये नया नियम
[ad_2]
128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Motorola का बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, जानें फीचर