in

120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की हुई मौज, Jio, Airtel, Vi यूजर्स को 84 दिन की मिली राहत – India TV Hindi Today Tech News

120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की हुई मौज, Jio, Airtel, Vi यूजर्स को 84 दिन की मिली राहत – India TV Hindi Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
करोड़ों मोबाइल यूजर्स को शॉर्ट टर्म वाले रिचार्ज प्लान्स से मिली राहत।

स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि फोन तभी तक काम के हैं जब तक इनमें रिचार्ज प्लान रहता है। जब से निजी कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं तब से मोबाइल यूजर्स की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। हर महीने महंगा रिचार्ज प्लान ले पाना अब थोड़ा मुश्किल हो गया है। हालांकि अब 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत है। Jio, Airtel और Vi यूजर्स 84 दिन के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं।

आपको बता दें कि रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई अपने करोड़ों मोबाइल यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करते हैं। जब से प्लान्स महंगे हुए हैं तब से लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ी है। मोबाइल यूजर्स की जरूरत को देखते हुए सभी कंपनियों ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। आइए आपको निजी कंपनियों को 84 दिन वाले सबसे किफायती प्लान्स के बारे में बताते हैं।

Jio का 84 दिन वाला प्लान 

रिलायंस जियो कई तरह के सस्ते और किफायती प्लान्स ऑफर करता है। जियो की लिस्ट में 84 दिन वाले प्लान्स भी कई सारे हैं। अगर कंपनी के सबसे सस्ते 84 दिन वाले प्लान की बात करें तो उसकी कीमत 949 रुपये है। इस प्लान में 84 दिन के लिए सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। जियो इस प्लान में 90 दिन के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है।

Airtel का 84 दिन वाला प्लान

Airtel के पास भी रिचार्ज प्लान की भरमार है। एयरटेल के 84 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 979 रुपये  है। इस रिचार्ज प्लान में आप 84 दिन तक लोकल और एसटीडी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। 84 दिन के लिए इसमें कंपनी कुल 168GB डेटा ऑफर कर रही है। एयरटेल इसमें डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है। एयरटेल के इस प्लान के साथ आप एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले में 22 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स के एक्सेस की भी सुविधा मिलती है। 

Vi का 84 दिन वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया भी जियो और एयरटेल की तरह ग्राहकों को कीई तरह के रिचार्ज प्लान का ऑफर देता है। ग्राहकों की सुविधा के लिए वीआई ने भी अपनी लिस्ट में 84 दिन तक चलने वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। Vi का 84 दिन वाला सस्ता प्लान 979 रुपये का आता है। वीआई जियो और एयरटेल की तुलना में कहीं अधिक फायदे दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ ही प्लान में डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है जिससे हफ्ते भर का बचा हुआ डेटा आप सप्ताह के अंत में इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL यूजर्स के लिए खास है ये प्लान

अगर आप बीएसएनएल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें कि कंपनी के पास 84 दिन वाला कोई प्लान नहीं है। अगर आपको 2GB डेटा वाला एक किफायती प्लान चाहिए तो 997 रुपये का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को ग्राहकों को 160 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें- BSNL 5G की टेस्टिंग शुरू, करोड़ों मोबाइल यूजर्स की बड़ी टेंशन हुई खत्म



[ad_2]
120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की हुई मौज, Jio, Airtel, Vi यूजर्स को 84 दिन की मिली राहत – India TV Hindi

हरियाणाः भाभी से थे अवैध संबंध…देवर का घुमा माथा तो घुघू पहलवान को मार कर पत्थर बांधकर शव खेतों में बने कुएं से फेंका Haryana News & Updates

हरियाणाः भाभी से थे अवैध संबंध…देवर का घुमा माथा तो घुघू पहलवान को मार कर पत्थर बांधकर शव खेतों में बने कुएं से फेंका Haryana News & Updates

मां नैना देवी के दरबार पहुंचे सीएम मान:  पत्नी सहित हवन यज्ञ में हुए शामिल, राज्य की खुशहाली की अरदास की – Punjab News Chandigarh News Updates

मां नैना देवी के दरबार पहुंचे सीएम मान: पत्नी सहित हवन यज्ञ में हुए शामिल, राज्य की खुशहाली की अरदास की – Punjab News Chandigarh News Updates