in

12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में रेड अलर्ट, जानें अगले 4 दिन का हाल – India TV Hindi Politics & News

12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में रेड अलर्ट, जानें अगले 4 दिन का हाल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
दिल्ली में बारिश से जलजमाव

भारतीय मौसम विभाग ने शनिवार (24 अगस्त) को दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान जताया है। हालांकि, गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, गोवा, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन सभी 12 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट है। 

दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात बाधित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। बारिश के बाद अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस था। शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा। 

दिल्ली में हल्की राहत

आईएमडी ने शनिवार को आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने तथा गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। शनिवार को राजधानी ‘ग्रीन जोन’ में रहेगी अर्थात कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन इसके एक दिन बाद यह ‘येलो अलर्ट’ में बदल जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिन के लिए अपने पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। 

अगस्त में रिकॉर्ड बारिश

शुक्रवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त महीना के राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक वर्षा वाला महीना रहने की संभावना है। यहां अब तक 269.9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक है। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त तक दिल्ली में 274 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज अधिकतम बारिश से अधिक है। 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

  • 25 अगस्त को गुजरात, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, गोवा, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। उत्तर भारतीय राज्यों और केरल में भी तेज बारिश हो सकती है।
  • 26 अगस्त को गुजरात के कुछ हिस्सों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, असम, मेघालय,  नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और गोवा में भारी बारिश की संभावना है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में भी तेज बारिश के आसार हैं।
  • 27 अगस्त को महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, त्रिपुरा और मिजोरम में भी भारी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-

Jammu and Kashmir Assembly Election 2024: अमित शाह और जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव को लेकर की अहम बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

 त्रिपुरा में बाढ़ से 24 की मौत, 5000 करोड़ की संपत्तियों का नुकसान, सीएम ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

Latest India News



[ad_2]
12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, गुजरात में रेड अलर्ट, जानें अगले 4 दिन का हाल – India TV Hindi

जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, 4 घायल – India TV Hindi Today World News

जर्मनी के सोलिंगन में फेस्टिवल के दौरान चाकू से हमला, तीन लोगों की मौत, 4 घायल – India TV Hindi Today World News

सनस्क्रीन का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, इस क्रीम से हो सकता है कैंसर! Health Updates

सनस्क्रीन का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, इस क्रीम से हो सकता है कैंसर! Health Updates