[ad_1]
पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क।
पंजाब सरकार ने अब फूड सप्लाई विभाग की में वर्किंग सुधारने की तैयारी की है। लोगों तक सीधे अप्रोच बनाने व शिकायतों के तुरंंत निपटारे के लिए विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब फूड इंस्पेक्टर से लेकर डीएफओ स्तर के अधिकारी अब सुबह 12 बजे तक दफ्तरों में बैठकर
.
राशन बांटने की प्रक्रिया की डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी डिपुओं पर जाकर चेकिंग करेंगे। वह फील्ड में जाने की लाइव लोकेशन भी शेयर करेंगे। यह सारी प्रक्रिया 28 फरवरी तक शुरू होगी। विभाग के मंत्री लांल चंद कटारूचक की अध्यक्षता में हुई अधिकारियों की मीटिंग में यह फैसला हुआ है।
फूड सप्लाई विभाग में लिए तीन अहम फैसले –
1. जिला हेडक्वार्टर में बैठेंगे अफसर
फूड सप्लाई विभाग के डिस्ट्रिक्ट कैटेगरी के अफसर इंस्पेक्टर, FSO व DFSO सुबह 12 बजे तक जिला स्तर के दफ्तरों में बैठेंगे। वहां पर बैठने के पीछे विभाग कोशिश यही है कि लोगों की आने वाले शिकायतों का तुरंत निपटारा हो सकें। इसके बाद वह फील्ड में जाएंगे। 25 फरवरी तक उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा। इसके बाद उसे चेक भी किया जाएगा।
2. डिप्टी डायरेक्टर डिपुओं पर जाकर लोगों से मिलेंगे
विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अपने अधीन आने वाले एरिया में राशन बांटने के समय डिपुओं में जाना होग। अधिक से अधिक डिपुओं कवर किया जाएगा। इसके पीछे कोशिश यही है कि एक तो इससे लोगों के अंदर विभाग को लेकर विश्वास जागेगा। उनके अंदर एक गुड फील होगा। उनकी निगरानी होगी। दूसरा लोगों के सवालों को भी अधिकारियों को जानने का मौका मिलेगा। वहीं, जो लोग जिला स्तर के दफ़तरों पर नहीं जा सकते हैं, वह भी अपना फीडबैक विभाग तक पहुंच पाएंगे।
3. ईपीओएस से जोड़ी जाएंगी
कई जगह डिपो पर शिकायतें आती हैं कि उन्हें कम राशन दिया जाता है। इस चीज को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा। विभाग की तरफ से पहले ही सभी इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीनों को ई-पाइंट आफ सेल (ईपीओएस) से जोड़ने के आदेश दिए गए है। अगर कहीं पर यह चीज नहीं है तो इसे हर हाल में 28 फरवरी तक पूरा किया जाएगा।
14 हजार से अधिक हैं डिपो पंजाब में इस समय 16 हजार से अधिक सकारी डिपो है। वहीं, सरकार नौ हजार से अधिक डिपो खोलने की तैयारी में चल रही है। इसके लिए सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, इससे पहले सरकार ने डिपो होल्डरों की कमीश्नन बढ़ाई थी। इसे बढ़ाकर 50 से 90 रुपए कर दिया था। काफी समय से इस चीज की मांग डिपो होल्डरों द्वारा की जा रही थी।
[ad_2]
12 बजे तक अफसर दफ्तरों में बैठ कर सुनेंगे शिकायतें: पंजाब फूड सप्लाई विभाग का ऐक्शन, राशन बांटने की चेकंग करेंगे डिप्टी डायरेक्टर – Punjab News