12 दिन से घर से फरार था केकड़ा, मूसेवाला में थी उसकी रिश्तेदारी


ख़बर सुनें

सिरसा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पकड़े गए संदीप उर्फ केकड़ा के पिता ने भी उसके नशे का आदी होने और नशे के पदार्थ की सप्लाई करने की बात कही है। उसके पिता बलदेव सिंह ने कहा कि उसका एक बेटा नशे का आदी है और दूसरा हत्या मामले में फरार चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि केकड़ा शुरू से ही गलत संगत में पड़ गया था और कभी कभी ही घर पर आता था। केकड़ा करीब 12 दिन पहले घर पर आया था लेकिन इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि उसका दूसरा बेटा भी हत्या का आरोपी है और फरार चल रहा है। दोनों बेटे किसी काम के नहीं हैं। मारपीट कर केकड़े ने उसे भी घर से बाहर निकाल दिया था। वहीं उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उसे चिट्टे का नशा करते हुए पकड़ा था।
मौसी के पास कुछ दिन पहले ही रहकर आया था केकड़ा
केकड़ा उर्फ संदीप की मौसी सिद्धू मूसेवाला गांव में रहती है और केकड़ा कई बार उसके पास ही वहां पर जाकर रहा करता था। ऐसे में गांव तख्तमल निवासी निक्कू ने उसके साथ दोस्ती की थी और कई बार पहले भी वह निक्कू के साथ सिद्धू मूसेवाला के गांव जा चुका था। कुछ दिन पहले ही केकड़ा मूसेवाला गांव निवासी अपनी मौसी के घर रहने के लिए गया था । जिसके बाद 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के लिए निक्कू केकड़ा को अपने साथ ले गया और उसकी जानकारी हत्यारों को दी थी।
बेबस पिता बोला- बेटी हो चुकी है विवाह लायक लेकिन दोनों को नहीं कोई चिंता
केकड़ा का पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है। मां की काफी समय पहले ही मौत हो गई है। जबकि उसके घर में उसकी एक बहन और एक छोटा भाई है। वहीं उसके पिता ने बताया कि वह दिहाड़ी का काम करता है और घर पर उसकी बेटी विवाह लायक हो चुकी है। लेकिन उसके दोनों बेटे नकारा हैं। दोनों की घर से फरार रहते हैं। पुलिस उसे पकड़ कर ले गई इसके बाद में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

सिरसा। सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में पकड़े गए संदीप उर्फ केकड़ा के पिता ने भी उसके नशे का आदी होने और नशे के पदार्थ की सप्लाई करने की बात कही है। उसके पिता बलदेव सिंह ने कहा कि उसका एक बेटा नशे का आदी है और दूसरा हत्या मामले में फरार चल रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि केकड़ा शुरू से ही गलत संगत में पड़ गया था और कभी कभी ही घर पर आता था। केकड़ा करीब 12 दिन पहले घर पर आया था लेकिन इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि उसका दूसरा बेटा भी हत्या का आरोपी है और फरार चल रहा है। दोनों बेटे किसी काम के नहीं हैं। मारपीट कर केकड़े ने उसे भी घर से बाहर निकाल दिया था। वहीं उन्होंने कहा कि पहले पुलिस ने उसे चिट्टे का नशा करते हुए पकड़ा था।

मौसी के पास कुछ दिन पहले ही रहकर आया था केकड़ा

केकड़ा उर्फ संदीप की मौसी सिद्धू मूसेवाला गांव में रहती है और केकड़ा कई बार उसके पास ही वहां पर जाकर रहा करता था। ऐसे में गांव तख्तमल निवासी निक्कू ने उसके साथ दोस्ती की थी और कई बार पहले भी वह निक्कू के साथ सिद्धू मूसेवाला के गांव जा चुका था। कुछ दिन पहले ही केकड़ा मूसेवाला गांव निवासी अपनी मौसी के घर रहने के लिए गया था । जिसके बाद 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की रेकी करने के लिए निक्कू केकड़ा को अपने साथ ले गया और उसकी जानकारी हत्यारों को दी थी।

बेबस पिता बोला- बेटी हो चुकी है विवाह लायक लेकिन दोनों को नहीं कोई चिंता

केकड़ा का पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है। मां की काफी समय पहले ही मौत हो गई है। जबकि उसके घर में उसकी एक बहन और एक छोटा भाई है। वहीं उसके पिता ने बताया कि वह दिहाड़ी का काम करता है और घर पर उसकी बेटी विवाह लायक हो चुकी है। लेकिन उसके दोनों बेटे नकारा हैं। दोनों की घर से फरार रहते हैं। पुलिस उसे पकड़ कर ले गई इसके बाद में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

.


What do you think?

झज्जर की 25 और रोहतक की 13 बसें सिरसा रोडवेज बेड़े में जल्द होगी शामिल

नहीं पहना हेलमेट, बांधा दुपट्टा तो कटवाने पड़े चालान