in

12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पर गर्माई राजनीति: भाजपा का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े पूछे गए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates

12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पर गर्माई राजनीति:  भाजपा का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े पूछे गए सवाल – Punjab News Chandigarh News Updates
#

[ad_1]

बीजेपी नेता विनीत जोशी प्रेस कांफ्रेंस करते हुए।

पंजाब में 12वीं कक्षा के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि प्रश्न पत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) से जुड़े सवाल पूछे गए हैं, जिससे छात्रों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

.

बीजेपी नेता विनीत जोशी ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहा है कि इस तरह के प्रश्न पूछकर युवा पीढ़ी को एक राजनीतिक विचारधारा की ओर झुकाने की कोशिश की जा रही है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। राज्य के शिक्षामंत्री इस तरह के प्रश्न पूछकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खुश करने में लगे हुए हैं। जोशी ने इस विवादित प्रश्न पत्र की एक प्रति मीडिया में भी साझा की।

पेपर में पूछे गए सवाल

जोशी ने बताया कि यह परीक्षा 4 मार्च को आयोजित की गई थी। प्रश्न पत्र के पृष्ठ संख्या दो पर भाग ‘ए’ में 18वां प्रश्न था:

“आम आदमी पार्टी की स्थापना कब हुई?”

#

यह प्रश्न एक अंक का था और इसमें चार विकल्प दिए गए थे:

1. 26 नवंबर 2012 2. 26 जनवरी 2012 3. 26 दिसंबर 2012 4. 15 अगस्त 2012

इसी तरह, भाग ‘सी’ में एक आठ अंकों का प्रश्न था:

आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए।”

जोशी का कहना है कि अगर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े सवाल पूछने ही थे, तो पुरानी और स्थापित पार्टियों से जुड़े प्रश्न पूछे जाने चाहिए थे। इसके बजाय, शहीद-ए-आजम भगत सिंह व आंबेडकर के बारे में सवाल पूछे जा सकते थे।

[ad_2]
12वीं के पॉलिटिकल साइंस के प्रश्न पत्र पर गर्माई राजनीति: भाजपा का आरोप- आम आदमी पार्टी से जुड़े पूछे गए सवाल – Punjab News

गुजरात की बेटी को अंतरिक्ष में भेजेगा कनाडा:  शॉना पंड्या बोलीं- नवरात्रि-दिवाली मेरे पसंदीदा त्योहार, जलेबी मुझे पसंद है, कनाडा में बहुत भेदभाव सहा – Gujarat News Today World News

गुजरात की बेटी को अंतरिक्ष में भेजेगा कनाडा: शॉना पंड्या बोलीं- नवरात्रि-दिवाली मेरे पसंदीदा त्योहार, जलेबी मुझे पसंद है, कनाडा में बहुत भेदभाव सहा – Gujarat News Today World News

बार-बार नाक में उंगली डालते हैं आप, तुरंत बदल लें आदत, वरना हो सकती है मौत! Health Updates

बार-बार नाक में उंगली डालते हैं आप, तुरंत बदल लें आदत, वरना हो सकती है मौत! Health Updates