ख़बर सुनें
नारनौल/महेंद्रगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बुधवार को कक्षा 12वीं के तीनों संकायों का परिणाम घोषित कर दिया है। सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी का छात्र राहुल ने नॉन मेडिकल संकाय में 500 में से 490 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी की छात्रा कोमल गोयल ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 485 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास की छात्रा प्रिया ने नॉन मेडिकल संकाय में 483 अंक तथा हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल का छात्र चंद्रपाल ने कॉमर्स संकाय में 483 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे हैं। जिला महेंद्रगढ़ 88.70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है।
कोरोना कॉल के बाद पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी। इसका परीक्षा परिणाम में बोर्ड ने बुधवार को घोषित कर दिया है। जिले में कुल 8940 विद्यार्थियों ने विज्ञान, कॉमर्स तथा कला संकाय से परीक्षा दी थी। इनमें 7930 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 785 विद्यार्थी री-अपीयर हैं। जिले का कुल पास प्रतिशत परिणाम 88.70 रहा है। प्रदेश में जिल ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। कोरोना से पहले जिला
लड़कियों ने मारी बाजी
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले में कुल 4337 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं, जिनमें 3915 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं और 324 छात्राएं री-अपीयर हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.27 प्रतिशत रहा। वहीं जिले में 4603 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 4015 छात्र पास हुए हैं, जबकि 461 छात्र री-अपीयर हैं। छात्रों को पास प्रतिशत 87.81 रहा।
———————
कोट
12वीं का परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर रहा। इस बार प्रदेश में सातवें नंबर पर अपना जिला रहा। कोरोना से पहले 16-17वें नंबर पर आया था। इस बार शिक्षकों की मेहनत की बदौलत ने सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। प्रदेश टॉपर जिले से मात्र दो प्रतिशत ही पीछे हैं। अगली बार हमारा प्रयास प्रदेश में नंबर-1 बनने का रहेगा।
-सुनील दत्त, जिला शिक्षा अधिकारी
नारनौल/महेंद्रगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बुधवार को कक्षा 12वीं के तीनों संकायों का परिणाम घोषित कर दिया है। सनराइज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी का छात्र राहुल ने नॉन मेडिकल संकाय में 500 में से 490 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। श्रीराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांगल चौधरी की छात्रा कोमल गोयल ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 485 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजावास की छात्रा प्रिया ने नॉन मेडिकल संकाय में 483 अंक तथा हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल का छात्र चंद्रपाल ने कॉमर्स संकाय में 483 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे हैं। जिला महेंद्रगढ़ 88.70 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में सातवें स्थान पर रहा है।
कोरोना कॉल के बाद पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च में 12वीं की परीक्षा आयोजित की थी। इसका परीक्षा परिणाम में बोर्ड ने बुधवार को घोषित कर दिया है। जिले में कुल 8940 विद्यार्थियों ने विज्ञान, कॉमर्स तथा कला संकाय से परीक्षा दी थी। इनमें 7930 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें 785 विद्यार्थी री-अपीयर हैं। जिले का कुल पास प्रतिशत परिणाम 88.70 रहा है। प्रदेश में जिल ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। कोरोना से पहले जिला
लड़कियों ने मारी बाजी
हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। जिले में कुल 4337 छात्राएं परीक्षा में बैठी थीं, जिनमें 3915 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं और 324 छात्राएं री-अपीयर हैं। छात्राओं का पास प्रतिशत 90.27 प्रतिशत रहा। वहीं जिले में 4603 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें 4015 छात्र पास हुए हैं, जबकि 461 छात्र री-अपीयर हैं। छात्रों को पास प्रतिशत 87.81 रहा।
———————
कोट
12वीं का परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर रहा। इस बार प्रदेश में सातवें नंबर पर अपना जिला रहा। कोरोना से पहले 16-17वें नंबर पर आया था। इस बार शिक्षकों की मेहनत की बदौलत ने सातवें पायदान पर पहुंचे हैं। प्रदेश टॉपर जिले से मात्र दो प्रतिशत ही पीछे हैं। अगली बार हमारा प्रयास प्रदेश में नंबर-1 बनने का रहेगा।
-सुनील दत्त, जिला शिक्षा अधिकारी
.