[ad_1]
ऑस्ट्रेलियाई सरकार अपने देश में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए जल्द ही एक अभियान की शुरुआत करेगी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इस अभियान का हिस्सा हैं, जिन्हे ऑस्ट्रेलिया में टूरिज्म को बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है. इस कैंपेन में कुल 13 करोड़ डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 1137 करोड़) का खर्च आएगा.
ऑस्ट्रेलिया में टूरिज्म को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू क्या जा रहा ये कैंपेन दुनिया के कई बड़े देशों में होगा. भारत समेत ये अमेरिका, यूके, चीन, जापान आदि बड़े देशों में होगा. हर देश से एक जाने माने चेहरे को इस कैंपेन का हिस्सा बनाया गया है, ताकि उनके देश के लोग ऑस्ट्रेलिया में घूमने का प्लान करें. इससे ऑस्ट्रेलिया का टूरिज्म बढ़ेगा और इससे होने वाली कमाई में भी इजाफा होगा.
Come and Say G’day अभियान का हिस्सा सारा तेंदुलकर
इस अभियान का उद्देश्य इन बड़े देशों के लोगों को ऑस्ट्रेलिया में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसके तहत लोगों को ऑस्ट्रेलिया में अपनी यात्रा की योजनाएं बनाने के लिए मदद की जाएगी और कई सुविधाएं दी जाएंगी. ये पहले 7 अगस्त से चीन में शुरू होगा, फिर साल के अंत तक अन्य देशों में शुरू किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा करेंगी सारा तेंदुलकर
टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रबंध निदेशक फिलिपा हैरिसन ने कहा, “हमारे नए अभियान में रूबी के साथ 5 अलग-अलग क्षेत्रों की जानी-मानी प्रतिभाएं शामिल होंगी, जो ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए अपने अनुभवों को लोगों के साथ साझा करेंगी.”
इस नए अभियान में अमेरिका में ऑस्ट्रेलियाई वन्यजीव संरक्षणवादी रॉबर्ट इरविन, ब्रिटेन में खाद्य लेखिका और टीवी कुक निगेला लॉसन, चीन में अभिनेता योश यू, भारत की उद्यमी और समाजसेवी सारा तेंदुलकर और जापान में मीडिया हस्ती और हास्य कलाकार अबारेरु-कुन शामिल हैं.
सारा तेंदुलकर को पसंद है ऑस्ट्रेलिया देश
सारा कई बार ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए जा चुकी हैं. पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी भी सारा की बहुत अच्छी दोस्त है और जब भी सारा ऑस्ट्रेलिया जाती है तो उनसे जरूर मिलती है. वह कई बार सोशल मीडिया पर साथ में फोटो शेयर कर चुकी हैं.
सिडनी ओपेरा हाउस, सिडनी हारबर ब्रिज, रॉयल बोटेनिक गार्डन. ग्रेट बैरियर रीफ स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और अंडरवॉटर एक्टिविटी के लिए फेमस है. उलुरु में चट्टानों वाली गुफाएं हैं, यह भी यात्रियों में प्रसिद्ध जगह है. यहां सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मौसम भी लुभावना और आकर्षण का केंद्र रहता है. मेलबर्न में भी घूमने के लिए काफी अच्छी-अच्छी जगह हैं.
[ad_2]
1137 करोड़ रूपये के कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनी सारा तेंदुलकर, इस देश का बढ़ाएंगी टूरिज्म

