in

11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत Today Tech News

11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत Today Tech News


Tecno Pova 6 Neo: स्मार्टफोन की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लोगों को सस्ते 5G फोन काफी पसंद आते हैं. इसी कड़ी में बाजार में जल्द ही एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन एंट्री मारने वाला है. यह सेगमेंट में पहला फोन होगा जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. दरअसल, टेक्नो पोवा 6 नियो फोन (Tecno Pova 6 Neo) को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस फोन को 11 सितंबर को उतारा जाएगा. इस फोन में कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tecno Pova 6 Neo के स्पेक्स

जानकारी के मुताबिक, इस नए फोन में एआई सूट (AI Suit) मिलेगा. फोन में एआईजीसी पोर्ट्रेट, एआई कटआउट, एआई मैजिक इरेजर, एआई आर्टबोर्ड के साथ कई एआई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो फोन को एक बेहद आधुनिक स्मार्टफोन बनाएगा. इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

वहीं ये फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर से लैस होगा. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में इस फोन का दो वेरिएंट मौजूद है जो 8GB+128GB स्टोरेज और 8GB+256GB स्टोरेज शामिल है. ये फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.

कैमरा सेटअप

इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में मौजूद वेरिएंट में कंपनी ने 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा प्रदान कराया गया है. लेकिन इंडियन वेरिएंट में 108MP का एआई कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है. ये बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. 

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 15 हजार से भी सस्ती कीमत में बाजार में उतार सकती है. नाइजीरिया में इस फोन को 13500 रुपये में लॉन्च किया है. भारत में इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) के जरिए बेचा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Amazon की इस सेल में औंधे मुंह गिरे Samsung और OnePlus फोन के दाम, 10 सितंबर तक मौका


11 सितंबर को धूम मचाएगा 108MP कैमरा और AI फीचर्स वाला 5G फोन, बेहद कम होगी कीमत

मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना पर भड़के कांग्रेसी MLA:  परगट सिंह बोले-ऐसे लोगों का समाज बाईकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

मंडी सांसद और बॉलीवुड एक्टर कंगना पर भड़के कांग्रेसी MLA: परगट सिंह बोले-ऐसे लोगों का समाज बाईकॉट करे, कंगना जैसे लोग नफरत फैलाते हैं – Jalandhar News Chandigarh News Updates

Former Republican Vice-President Dick Cheney says he will vote for Kamala Harris Today World News

Former Republican Vice-President Dick Cheney says he will vote for Kamala Harris Today World News