[ad_1]
पुलिस ने मोहाली में 11 देशों की करेंसी चुराने वाला शातिर चोर काबू किया।

पंजाब की मोहाली पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 11 देशों की करेंसी और एक बाइक बरामद हुई है। इस करेंसी की कीमत 10 लाख से अधिक बनती है। आरोपी की पहचान अंकुर वैद्य के रूप में हुई है।
.
उसकी गिरफ्तारी से फेज-7 में कुछ दिन पहले मनी एक्सचेंज शॉप में हुई चोरी का मामला सुलझ गया है। आरोपी को सीआईए स्टाफ ने पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ जारी है और कई बड़े मामलों के सुलझने की उम्मीद है।
इन देशों की करेंसी हुई बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से साढ़े छह लाख भारतीय रुपए, 517 मलेशियन रिंगिट, 3,400 दिरहम, 26,700 थाईलैंड की करेंसी, 940 यूरो, 10 सिंगापुर डॉलर, 1,700 अमेरिकी डॉलर, 70 फिजी डॉलर और 2,000 कनाडाई डॉलर बरामद किए हैं। यह सारी नकदी उसने फेज-7 से ही चोरी की थी। पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी और उसे संदेह है कि आरोपी पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मनी एक्सचेंज शॉप से चोरी की थी
पुलिस को दी गई शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ के सेक्टर-42 में रहते हैं और एक मनी एक्सचेंज शॉप चलाते हैं। उनके यहां एक महिला कर्मचारी भी काम करती है। उनके पास मनीग्राम और वेस्टर्न यूनियन का लाइसेंस है। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से विदेशी करेंसी चोरी हो गई थी।
चोरी की घटना के समय वह गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने गए हुए थे। इस दौरान महिला कर्मचारी ने फोन कर बताया कि दफ्तर का पिछला दरवाजा खुला पड़ा है। जब सुखदेव सिंह ने आकर दुकान का सामान चेक किया, तो पाया कि विदेशी मुद्रा से भरा बैग गायब था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है
[ad_2]
11 देशों की करेंसी लेकर भागा चोर गिरफ्तार: मोहाली में मनी एक्सचेंज शॉप में चोरी का खुलासा, बाइक भी बरामद – Punjab News