
ख़बर सुनें
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के रिकॉर्ड में हिसार जिले के 85 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जिनकी पहली कक्षा में अब तक एक भी दाखिला नहीं हुआ है। इसका मुख्य कारण है कि स्कूल मुखियाओं ने नौनिहालों के दाखिले के डिटेल एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं की। डिटेल अपडेट नहीं होने से निदेशालय के रिकॉर्ड में जीरो एडमिशन शो हो रहा है।
एमआईएस पोर्टल पर दाखिले के डिटेल अपडेट करने में लापरवाही करने वाले स्कूल मुखियाओं से निदेशालय के आदेेशानुसार जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षकों का कहना है कि एमआईएस पोर्टल पर तकनीकी कमी के चलते दाखिले की डिटेल अपडेट नहीं हो पा रही है। उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली कक्षा में दाखिला करने में निदेशालय द्वारा शर्तें निर्धारित की गई है, ये शर्तें दाखिले में बाधा बन रही है। उन्होंने बताया कि पीपीपी के बैगर पोर्टल पर दाखिला नहीं हो रहा। कुछ बाहरी जिलों या राज्य से आए लोगों या स्थानीय बच्चे ऐसे हैं, जिनके पीपीपी नहीं बने हैं। उनकी अस्थायी पीपीपी बनाई जाएगी।
उम्र का विकल्प बना चुनौती
इसके साथ ही ओटीपी के बिना दाखिले में समस्या आ रही है। पहचान पत्र की सीरियल नंबर दर्ज करते समय ओटीपी आता है। कुछ अभिभावकों के पहचान पत्र में पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है और वह नंबर अब बंद है। ऐसे में ओपीटी नहीं आ रहा। वहीं उम्र का विकल्प भी चुनौती बना हुआ है। पांच साल उम्र पूरी होने के बिना पोर्टल पर दाखिला अपडेट नहीं होता। इससे पहले बच्चों को दो साल प्ले स्कूल या आंगनवाड़ी में भेजना होगा। वहां से एलकेजी, यूकेजी करने के बाद पहली कक्षा में दाखिला होगा।
इन गांवों के राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में जीरो एडमिशन
सदलपुर के तीन स्कूल, ढाणी नाके वाली, मोहब्बत पुर, चूली बागड़ियान, शिव मंदिर सीसवाल, लाडवी मार्ग सीसवाल, कोहली, ढाणी फरसेन, ढाणी जहानजरियां, साबरवास, ढाणी भाना, ढाणी खासा महाजन, बधावड़, बाडोपट्टी, बुगाना, धिकताना, देवीगढ़ पूनिया, इशरहेड़ी, ब्याना खेड़ा, रविदास नगर बरवाला, भाटोल खरकड़ा, पुट्ठी सामन, जामनी खेड़ा, रोशन खेड़ा, बास, ढाणी पुरिया, ढाणी मंहदा, देपल, कुतुबपुर खेड़ा, डाटा, सुलतानपुर, उमरा, ढाणी जयपाल, ढाणी कुंदनापुर, प्रेम नगर, अनीपुरा, ढंढेरी, आंबेडकर कॉलोनी, मामनपुरा, लालपुरा, गुजरान बाड़ा, सिंघवा राघो, ढाणी रायपुर, गंगवा ढाणी, मंगाली मोहब्बतपुर, ढाणी मंगाली सुरतिया, मय्यड़, मॉडल टाउन हिसार, पटेल नगर हिसार, स्याहड़वा, सेक्टर-3, तलंवड़ी रुक्का, दाहिमा, ढ़ाणी विष्णु, सलेमगढ़, काजला, बुड़ाक, सीसवाला, संडावास, खेड़ी जोहड़ी, ढाणी जोहड़ी, रावलवास खुर्द, सुभाष नगर डोबी, ढाणी लालपुर, खारिया, पनिहार चक्क, अनाज मंडी हिसार, नथवाल, आजम गढ़ी, ढाणी कुम्हारान, बुडाना, सुरेवाला, चमारखेड़ा, कलर भैणी, शंकरपुरा।
स्कूल मुखियाओं ने पहली कक्षा में दाखिले डिटेल को एमआइएस पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। हिसार में ऐसे 109 स्कूल थे। 24 स्कूलों ने रिकॉर्ड दे दिया था। इसके बाद 85 स्कूल शेष हैं जिनका दाखिले का रिकॉर्ड एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। निदेशालय के रिकॉर्ड में इन 85 स्कूलों में पहली कक्षा में शून्य दाखिले हैं। इन स्कूल मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। – धनपत राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हिसार
हिसार। हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के रिकॉर्ड में हिसार जिले के 85 प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जिनकी पहली कक्षा में अब तक एक भी दाखिला नहीं हुआ है। इसका मुख्य कारण है कि स्कूल मुखियाओं ने नौनिहालों के दाखिले के डिटेल एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं की। डिटेल अपडेट नहीं होने से निदेशालय के रिकॉर्ड में जीरो एडमिशन शो हो रहा है।
एमआईएस पोर्टल पर दाखिले के डिटेल अपडेट करने में लापरवाही करने वाले स्कूल मुखियाओं से निदेशालय के आदेेशानुसार जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षकों का कहना है कि एमआईएस पोर्टल पर तकनीकी कमी के चलते दाखिले की डिटेल अपडेट नहीं हो पा रही है। उधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहली कक्षा में दाखिला करने में निदेशालय द्वारा शर्तें निर्धारित की गई है, ये शर्तें दाखिले में बाधा बन रही है। उन्होंने बताया कि पीपीपी के बैगर पोर्टल पर दाखिला नहीं हो रहा। कुछ बाहरी जिलों या राज्य से आए लोगों या स्थानीय बच्चे ऐसे हैं, जिनके पीपीपी नहीं बने हैं। उनकी अस्थायी पीपीपी बनाई जाएगी।
उम्र का विकल्प बना चुनौती
इसके साथ ही ओटीपी के बिना दाखिले में समस्या आ रही है। पहचान पत्र की सीरियल नंबर दर्ज करते समय ओटीपी आता है। कुछ अभिभावकों के पहचान पत्र में पुराना मोबाइल नंबर दर्ज है और वह नंबर अब बंद है। ऐसे में ओपीटी नहीं आ रहा। वहीं उम्र का विकल्प भी चुनौती बना हुआ है। पांच साल उम्र पूरी होने के बिना पोर्टल पर दाखिला अपडेट नहीं होता। इससे पहले बच्चों को दो साल प्ले स्कूल या आंगनवाड़ी में भेजना होगा। वहां से एलकेजी, यूकेजी करने के बाद पहली कक्षा में दाखिला होगा।
इन गांवों के राजकीय प्राथमिक पाठशालाओं में जीरो एडमिशन
सदलपुर के तीन स्कूल, ढाणी नाके वाली, मोहब्बत पुर, चूली बागड़ियान, शिव मंदिर सीसवाल, लाडवी मार्ग सीसवाल, कोहली, ढाणी फरसेन, ढाणी जहानजरियां, साबरवास, ढाणी भाना, ढाणी खासा महाजन, बधावड़, बाडोपट्टी, बुगाना, धिकताना, देवीगढ़ पूनिया, इशरहेड़ी, ब्याना खेड़ा, रविदास नगर बरवाला, भाटोल खरकड़ा, पुट्ठी सामन, जामनी खेड़ा, रोशन खेड़ा, बास, ढाणी पुरिया, ढाणी मंहदा, देपल, कुतुबपुर खेड़ा, डाटा, सुलतानपुर, उमरा, ढाणी जयपाल, ढाणी कुंदनापुर, प्रेम नगर, अनीपुरा, ढंढेरी, आंबेडकर कॉलोनी, मामनपुरा, लालपुरा, गुजरान बाड़ा, सिंघवा राघो, ढाणी रायपुर, गंगवा ढाणी, मंगाली मोहब्बतपुर, ढाणी मंगाली सुरतिया, मय्यड़, मॉडल टाउन हिसार, पटेल नगर हिसार, स्याहड़वा, सेक्टर-3, तलंवड़ी रुक्का, दाहिमा, ढ़ाणी विष्णु, सलेमगढ़, काजला, बुड़ाक, सीसवाला, संडावास, खेड़ी जोहड़ी, ढाणी जोहड़ी, रावलवास खुर्द, सुभाष नगर डोबी, ढाणी लालपुर, खारिया, पनिहार चक्क, अनाज मंडी हिसार, नथवाल, आजम गढ़ी, ढाणी कुम्हारान, बुडाना, सुरेवाला, चमारखेड़ा, कलर भैणी, शंकरपुरा।
स्कूल मुखियाओं ने पहली कक्षा में दाखिले डिटेल को एमआइएस पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। हिसार में ऐसे 109 स्कूल थे। 24 स्कूलों ने रिकॉर्ड दे दिया था। इसके बाद 85 स्कूल शेष हैं जिनका दाखिले का रिकॉर्ड एमआईएस पोर्टल पर अपडेट नहीं है। निदेशालय के रिकॉर्ड में इन 85 स्कूलों में पहली कक्षा में शून्य दाखिले हैं। इन स्कूल मुखियाओं से स्पष्टीकरण मांगा गया है। – धनपत राम, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी हिसार
.