in

10,500 से ज्यादा उग्रवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए: अमित शाह – India TV Hindi Politics & News

10,500 से ज्यादा उग्रवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए: अमित शाह – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित पूर्वोत्तर छात्र एवं युवा संसद को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 वर्षों में पूर्वोत्तर आज पूर्ण शांति का अनुभव कर रहा है, सिवाय मणिपुर में हुई हिंसा के।’

उन्होंने कहा, ‘2004 से 2014 तक हिंसा की कुल 11,000 घटनाएं हुईं और 2014 से 2024 तक 3,428 घटनाएं हुईं, यानी 70 प्रतिशत की कमी आई है। सुरक्षा बलों की मौतों की संख्या में भी 70 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले 10 वर्षों में नागरिकों की मौतों की संख्या में 89 प्रतिशत की कमी आई है।’

हमारा पूर्वोत्तर आज शांति का अनुभव कर रहा: शाह

उन्होंने कहा, ‘हमारा पूर्वोत्तर आज शांति का अनुभव कर रहा है। चाहें वह मेघालय हो, अरुणाचल हो, असम हो, नागालैंड हो या मिजोरम हो, हमने सभी सशस्त्र समूहों के साथ समझौते किए हैं और 10,500 से अधिक उग्रवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। हमारी सरकार ने 10 वर्षों में 12 महत्वपूर्ण समझौते किए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उसने पूर्वोत्तर और शेष भारत के बीच की दूरी को कम कर दिया है। 2027 तक पूर्वोत्तर की हर राजधानी ट्रेन, विमान और सड़क मार्ग से जुड़ जाएगी।’

मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति लाने का काम किया: शाह

उन्होंने कहा, ‘जिस राज्य में शांति नहीं है, वहां विकास नहीं हो सकता और नरेंद्र मोदी की सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है। दस साल में प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट को अपना मानते हुए इसके विकास का इतना ध्यान रखा है कि उन्होंने तय किया है कि हर महीने कोई न कोई मंत्री नॉर्थ ईस्ट के किसी न किसी राज्य में रात्रि विश्राम करेगा। मैं आपको बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद से अब तक सभी प्रधानमंत्रियों की नॉर्थ ईस्ट की यात्राओं की कुल संख्या असम को छोड़कर 21 है और अकेले नरेंद्र मोदी की नॉर्थ ईस्ट की यात्राओं की संख्या 78 है, जो दर्शाता है कि नॉर्थ ईस्ट को कितना महत्व दिया गया है।’

Latest India News



[ad_2]
10,500 से ज्यादा उग्रवादी हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल हुए: अमित शाह – India TV Hindi

Pope Francis gets good news from doctors: An upgraded prognosis that he’s no longer in immediate danger Today World News

Pope Francis gets good news from doctors: An upgraded prognosis that he’s no longer in immediate danger Today World News

रेलवे संशोधन विधेयक से Indian Railways में कितना बदलाव होगा? जानें सबकुछ – India TV Hindi Politics & News

रेलवे संशोधन विधेयक से Indian Railways में कितना बदलाव होगा? जानें सबकुछ – India TV Hindi Politics & News