in

‘100 नई अमृत भारत गाड़ियां बनेंगी’, बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव – India TV Hindi Politics & News

‘100 नई अमृत भारत गाड़ियां बनेंगी’, बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव  – India TV Hindi Politics & News
#

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली: देश में आज जारी हुए बजट पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘ये बजट मजदूरों, किसानों के लिए ड्रीम बजट है। ये पॉलिटिकल बजट नहीं है।’ इस दौरान उन्होंने रेलवे को लेकर बताया कि 100 नई अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 नई वंदे भारत ट्रेन बनेंगी। 

#

रोजगार पर अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 10 सालों से रोजगार एक बहुत बड़ा फोकस है। इसका रिजल्ट भी बहुत अच्छा है। अगर आप ईपीएफओ का रजिस्ट्रेशन देखें तो पाएंगे कि आज करीब हर महीने 10 से 12 लाख का फॉर्मल रोजगार का सृजन हो रहा है। इसके अलावा बहुत से इनफॉर्मल और स्वरोजगार के कई साधन आए हैं। ऐसी कई स्कीमें हैं, जिसमें स्वरोजगार के जरिए रोजगार का सृजन हुआ है।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आने वाले समय में रोजगार डबल होगा और मैन्युफैक्चरिंग भी डबल होगी। 100 नई अमृत भारत गाड़ियां बनेंगी, 50 नमो भारत ट्रेन बनेंगी, 200 नई वंदे भारत ट्रेन बनेंगी। 1000 नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनेंगे। इस बार रेलवे बड़ी उपलब्धि हासिल करेगी और वो 1.6 बिलियन टन कार्गो ले जाना होगा। अगले साल तक 3 लाख करोड़ का रेवेन्यू टारगेट अचीव करेगी। बजट से इन सभी चीजों को बूस्ट मिलेगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमारी इकोनॉमी 324 लाख करोड़ की है, जिसमें 30 फीसदी इनवेस्टमेंट है। यानी करीब 90 लाख करोड़ का है, सरकार का इनवेस्टमेंट 15 लाख करोड़ का है। बाकी का सारा प्राइवेट का ही है। इसके लिए आज बजट में कई रिफॉर्म हुए हैं। इन रिफॉर्म से एक ऐसा वातावरण क्रिएट होगा, जिससे रोजगार और इनवेस्टमेंट बढ़ेगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आप किसी भी एक्सपर्ट से बात कर लीजिए तो आपको ध्यान में आएगा कि ये बजट सबको ध्यान में रखते हुए और सबका समावेश करते हुए बना है। विपक्ष के पास कुछ करने और कहने के लिए नहीं है तो वह आलोचना कर रहा है। पीएम मोदी का स्पष्ट कहना है कि सबका साथ और सबका विकास। 

देखें पूरा इंटरव्यू- 

#

Latest India News



[ad_2]
‘100 नई अमृत भारत गाड़ियां बनेंगी’, बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव – India TV Hindi

‘टीवीएफ’ के नए शो ‘मेडिकल ड्रीम्स’ का ट्रेलर आउट, शरमन जोशी दिखेंगे गजब के अवतार में Latest Entertainment News

‘टीवीएफ’ के नए शो ‘मेडिकल ड्रीम्स’ का ट्रेलर आउट, शरमन जोशी दिखेंगे गजब के अवतार में Latest Entertainment News

गेमर्स के लिए खुशखबरी! GTA 6 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन होगा धमाका Today Tech News

गेमर्स के लिए खुशखबरी! GTA 6 की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, इस दिन होगा धमाका Today Tech News