ट्रांसपोर्टर राममेहर ने पुलिस एफआईआर में बताया है कि उनका 15 वर्षीय बेटा सेक्टर-15 के एक निजी स्कूल में पढ़ता है। बेटे के साथ पढ़ने वाले रामनगर निवासी एक छात्र की दोस्ती है। वह समय-समय पर घरेलू परेशानियां बताकर बेटे से मदद के नाम पर पैसे लिया करता था।
100 ग्राम वजनी सोने की ईंट की चोरी का मामला
– फोटो : AI
100 ग्राम सोने की ईंट की सनसनीखेज चोरी: दोस्तों ने 10वीं के छात्र को बनाया मोहरा, करवा दी हैरतअंगेज वारदात

