in

10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन: बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं ये 5 फोन, इसमें सैमसंग-रेडमी और मोटोरोला के फोन शामिल Today Tech News

10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन:  बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं ये 5 फोन, इसमें सैमसंग-रेडमी और मोटोरोला के फोन शामिल Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप इन दिनों 10 हजार रुपए के बजट में नया 5G स्मार्टफोन फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके आप कई ऑप्शन हैं। 10 हजार रुपए से कम कीमत में सैमसंग, रेडमी, पोको और मोटो ब्रांड्स के कई फोन आते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 50MP रियर कैमरा , 5000mAh बैटरी और AI असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे। आज हम आपको ऐसे 5 बजट 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहें हैं…

1. सैमसंग गैलेक्सी F06 सैमसंग गैलेक्सी F06 स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 50MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है। 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से 8,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

2. रेडमी 14C 5G रेडमी 14C स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 4 Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है। 50 MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरे वाले इस फोन में 5160mAh की बैटरी मिलती है। इस फोन को आप अमेजन पर 9,499 रुपए में खरीद सकते हैं। इस कीमत पर आपको 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

3. पोको C75 पोको C75 में 50MP का रियर डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसमें 6.88 इंच डिस्प्ले और 5160mAh बैटरी जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे। पोको C75 को अमेजन पर 8,1499 रुपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको फोन और 10 वॉट का चार्जर मिलता है।

4. मोटो G35 5G मोटोरोला G35 में 5000mAh की बैटरी, 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 9,999 रुपए से कम में खरीद सकते हैं।

5. आईटेल A95 आईटेल ने हाल ही में बजट सेगमेंट में नया 5G स्मार्टफोन A95 लॉन्च किया है। इसमें AI असिस्टेंस Aivana दिया गया है। इसके 4GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,599 रुपए और 6GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इस प्राइस रेंज में AI फीचर वाला ये सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसमें 6.6 इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
10 हजार रुपए से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन: बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं ये 5 फोन, इसमें सैमसंग-रेडमी और मोटोरोला के फोन शामिल

अलार्म या सूरज की रोशनी, नींद से जागने का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा? Health Updates

अलार्म या सूरज की रोशनी, नींद से जागने का सबसे अच्छा तरीका कौन-सा? Health Updates

India has huge amount of talents to fill big shoes of Kohli and Rohit: James Anderson Today Sports News

India has huge amount of talents to fill big shoes of Kohli and Rohit: James Anderson Today Sports News