in

10 हजार भारत-अफ्रीका छात्रवृत्तियों का हुआ शुभारंभ – India TV Hindi Politics & News

10 हजार भारत-अफ्रीका छात्रवृत्तियों का हुआ शुभारंभ  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष (IYF 2025), और अफ्रीकी-एशियाई सम्मेलन की प्लेटिनम जयंती के अवसर पर 18 से 20 जुलाई 2025 को लंदन के वेस्टमिंस्टर पैलेस, हाउस ऑफ लॉर्ड्स और क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय केंद्र में पहला जीएसयूए’25 शिखर सम्मेलन, पुरस्कार समारोह और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस दौरान सतत विकास के लिए अनुसंधान, नवाचार, शांति और प्रौद्योगिकी के लिए ग्लोबल साउथ सेंटर (जी-स्क्रिप्ट्स-डी), ग्लोबल साउथ फार्मर्स एसोसिएशन (GSFA), ग्लोबल साउथ इंजीनियर्स एसोसिएशन (GSEA), ग्लोबल साउथ आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन (GSAA), ग्लोबल साउथ सोलर एनर्जी एसोसिएशन (GSSEA), ग्लोबल साउथ माइनिंग एसोसिएशन (GSMA), ग्लोबल साउथ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (GSSTA) और ग्लोबल साउथ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (GSCCI) का आधिकारिक उद्घाटन होगा।

यह आयोजन वैश्विक दक्षिण के 134 देशों, जो विश्व की 88% आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, के सामने आने वाली ठोस चुनौतियों से निपटने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये देश मानवीय और प्राकृतिक संसाधनों से समृद्ध हैं, फिर भी वंचित हैं। हमारा लक्ष्य सतत विकास के लिए सक्षम वातावरण और संरचनाएं बनाना है।

यह पहल 1955 में इंडोनेशिया के बांडुंग में हुए एशिया-अफ्रीका सम्मेलन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक समतावाद के प्रयासों, भारत-संयुक्त राष्ट्र विकास साझेदारी कोष, और दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने की दिशा में प्रेरित है। हाल ही में तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन और जी-20 में अफ्रीकी संघ के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल होने के उपलक्ष्य में, अफ्रीका एशिया स्कॉलर्स ग्लोबल नेटवर्क (AASGOAN) और सहयोगी संगठन ग्लोबल साउथ इकोनॉमिक फोरम (GSEF), जो यूके और भारत में पंजीकृत हैं, वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए ग्लोबल साउथ में एक स्थायी विरासत छोड़ने के लिए तैयार हैं।

नई दिल्ली में हुआ विश्व प्रेस सम्मेलन

आगामी आयोजन पर प्रकाश डालने के लिए, 25 मार्च 2025 को नई दिल्ली के विंडसर प्लेस स्थित भारतीय प्रेस क्लब में शाम 4 बजे से एएएसजीओएन विश्व प्रेस सम्मेलन का आयोजित किया गया। इस दौरान अफ्रीकी देशों के लिए 10,000 भारतीय विश्वविद्यालय छात्रवृत्तियों का आधिकारिक शुभारंभ हुआ और लंदन में GSUA 25 सम्मेलन की तारीखों की घोषणा की गई।

#

अफ्रीकी विकास बैंक के अध्यक्ष ने की सराहना

अफ्रीकी विकास बैंक समूह के अध्यक्ष डॉ. अकिनवुमी अदेसिना ने अपने संदेश में AASGOAN के संस्थापक और समूह कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल देवाले मोहम्मद और उनकी टीम की सराहना की। AASGOAN के महासचिव बृजेश माथुर ने कहा कि यह आयोजन निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक मंच पर लाएगा, ताकि वैश्विक शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए चर्चा और समाधान प्रस्तुत किए जा सकें।

हमारा संकल्प

वैश्विक दक्षिण के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए अग्रणी नागरिक समाज संगठन के रूप में, संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) के हस्ताक्षरकर्ता और सतत विकास के लिए यूके स्टेकहोल्डर्स (यूकेएसएसडी) के सदस्य के तौर पर, हम ‘वैश्विक-उत्तर दक्षिण विभाजन’ को कम करने, विश्व बैंक अध्यक्ष अजय बंगा के अविश्वास को दूर करने, संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा बताई गई टिकाऊ संरचनाओं की कमी को पूरा करने, और यूएन एसडीजी की कमियों से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा उद्देश्य 2018 के दावोस विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के संदेश के अनुरूप, हमारे खंडित विश्व को पुनर्जनन की दिशा में ले जाना है।

 

Latest India News



[ad_2]
10 हजार भारत-अफ्रीका छात्रवृत्तियों का हुआ शुभारंभ – India TV Hindi

AFC Asian Cup 2027 qualifiers | Honours even between India and Bangladesh after a scrappy affair Today Sports News

AFC Asian Cup 2027 qualifiers | Honours even between India and Bangladesh after a scrappy affair Today Sports News