अगर आप 10 से 15 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन चाह रहे हैं, तो बिग बिलियन डे सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको ओप्पो, मोटोरोला और रियलमी के किफायती फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं।
कम कीमत में बेस्ट फीचर वाले फोन की तलाश में हैं, तो फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल आपके लिए ही है। सेल में आप लगभग सभी कंपनियों के फोन्स के बेस्ट डील में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप 10 से 15 हजार रुपये की रेंज में बेस्ट परफॉर्मेंस वाला फोन चाह रहे हैं, तो भी इस सेल में ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको ओप्पो, मोटोरोला और रियलमी के किफायती फोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। खास बात है कि बिग बिलियन डे सेल में आप इन फोन को जबर्दस्त एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं।
OPPO K12x 5G
6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 12,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1250 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में यह 5 पर्सेंट के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 9,350 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5100mAh की है।
Realme P1 5G
फ्लिपकार्ट की बिग बिलयन डे सेल में आप इस फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपको 750 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको यह फोन 9,950 रुपये सस्ते में मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे रही है। यह फोन डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर पर काम करता है।
Motorola G64 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 14,999 रुपये का मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 10,100 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की जहां तक बात है, तो यह फोन 50 मेगापिक्सल के OIS कैमरा से लैस है। फोन में आपको 6000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
10 से 15 हजार रुपये के बीच वाले स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में मोटोरोला और रियलमी भी