in

10 साल से 239 यात्रियों के साथ लापता है ये विमान, अब अमेरिका चलाएगा तलाशी अभियान – India TV Hindi Today World News

10 साल से 239 यात्रियों के साथ लापता है ये विमान, अब अमेरिका चलाएगा तलाशी अभियान – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
मलेशिया के लापता विमान की प्रतीकात्मक फोटो।

कुआलालंपुर: करीब 10 साल से 239 साल से लापता हुए एक यात्री विमान का आज तक पता नहीं लगाया जा सका है। न तो विमान का कहीं मलबा मिला और न ही इसके यात्रियों के बारे में आज तक कुछ पता चल सका। यह हाल तब है, दुनिया में हाई टेक्नालॉजी का दौर चल रहा है। अमेरिका की एक कंपनी ने विमान का तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया है। मलेशिया की सरकार ने विमान ‘एमएच370’ की तलाश फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी कंपनी के ‘नो फाइंड, नो फीस’ (विमान के बारे में पता नहीं चलने पर कोई शुल्क नहीं) प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

परिवहन मंत्री एंथनी लोके ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ऐसा माना जाता है कि विमान एमएच370 करीब 10 साल पहले दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। लोके ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों ने पिछले सप्ताह अपनी बैठक में टेक्सास की कंपनी ‘ओशन इनफिनिटी’ को समुद्र में 15,000 वर्ग किलोमीटर के नए स्थल पर खोज अभियान जारी रखने की अनुमति दे दी। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘ओशन इनफिनिटी द्वारा पहचाने गए प्रस्तावित नए खोज क्षेत्र, विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं के नवीनतम डेटा विश्लेषण पर आधारित हैं। कंपनी का प्रस्ताव विश्वसनीय है।’’

2014 में गायब हुआ था यात्री विमान

आठ मार्च, 2014 को उड़ान भरने के तुरंत बाद बोइंग 777 विमान का रडार से संपर्क टूट गया था। इस विमान में 239 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकतर चीनी नागरिक थे। इस विमान ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। (एपी) 

यह भी पढ़ें

Explainer: विश्व मंच पर 131 साल बाद भारत के पास स्वामी विवेकानंद का इतिहास दोहराने का मौका, UN ने श्री श्री रविशंकर को ही क्यों चुना?




रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर कर दी मिसाइलों की बारिश, कइयों की मौत और सैकड़ों इमारतें ध्वस्त

 

 

Latest World News



[ad_2]
10 साल से 239 यात्रियों के साथ लापता है ये विमान, अब अमेरिका चलाएगा तलाशी अभियान – India TV Hindi

यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा:  26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915 Business News & Hub

यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO 23 दिसंबर को ओपन होगा: 26 दिसंबर तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,915 Business News & Hub

Midday Meal: मिडडे मील के रसोइयों के पेट पर डाका, जानिए स्कूलों में कैसे हो रहा शोषण Business News & Hub

Midday Meal: मिडडे मील के रसोइयों के पेट पर डाका, जानिए स्कूलों में कैसे हो रहा शोषण Business News & Hub