[ad_1]
Rohit Sharma Return Ranji Trophy After 10 Years: रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होगा. अब तक ऋषभ पंत, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी डोमेस्टिक रिटर्न की पुष्टि कर चुके हैं. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि वो मुंबई के लिए अगला मैच खेलने वाले हैं. रोहित ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2015 में खेला था और वो अब 10 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी करने वाले हैं.
रोहित शर्मा 10 साल के बाद रणजी ट्रॉफी में रिटर्न करेंगे, इसके साथ ही वो पिछले 17 साल में रणजी मैच खेलने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन जाएंगे. एक खास बात यह भी है कि रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई के लिए खेल रहे होंगे. मुंबई का अगला मैच 23 जनवरी से जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ होगा. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड भी घोषित किया था. अब तक रोहित शर्मा के रणजी करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 72 के शानदार औसत से 3,892 रन हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में उन्होंने 14 शतकीय पारी भी खेली हैं.
रणजी ट्रॉफी में वापसी पर क्या बोले रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड की घोषणा के लिए जब रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए तो उनसे रणजी ट्रॉफी में वापसी के बारे में भी सवाल पूछा गया था. रोहित ने इसके जवाब में कहा कि वो मुंबई के लिए अगला मैच खेलेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेल पाना आसान नहीं होता. उन्होंने बताया कि जब IPL सीजन समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को थोड़ा खाली समय मिलता है तब भारत में डोमेस्टिक सीजन खत्म हो चुका होता है. भारत में डोमेस्टिक सीजन अक्टूबर से मार्च तक चलता है, लेकिन उस समय भारतीय टीम बहुत सारे मैच खेल रही होती है.
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli: विराट कोहली की रणजी ट्रॉफी में रिटर्न की तारीख आई सामने? रिपोर्ट में हो गया बड़ा खुलासा
[ad_2]
10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में रिटर्न करेंगे रोहित शर्मा, वापसी की तारीख और किस टीम का करेंगे सामना