{“_id”:”67641ebddc9c0c9153083bd3″,”slug”:”lawrence-bishnoi-gang-demands-ransom-of-rs-10-lakh-from-rohtak-businessman-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”10 लाख चाहिए वरना देख लेना: रोहतक के व्यापारी को आई कॉल, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस गैंग का नाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को रोहतक के एक व्यापारी को व्हाटसएप कॉल करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इसके अलावा व्यापारी को सुरक्षा भी मुहैया करा दी है।
Trending Videos
रेलवे रोड स्थित एक व्यापारी की फाइबर सीट आदि बेचने की दुकान है। वीरवार दोपहर को वह अपनी दुकान पर बैठा था और उसी दौरान एक व्हाटसएप कॉल आई। इसमें बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। वहीं, धमकी भी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो उसे देख लेंगे। इसके बाद व्यापारी घबरा गया।
व्यापारी ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वालों ने उसे कहा कि वह इस मामले में अपने पिता से बात कर लें। हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस ने पीड़ित से शिकायत ली और उसके मोबाइल की कॉल डिटेल समेत अन्य जानकारी में जुट गई। जिस नंबर से व्यापारी को कॉल किया गया था, उस पर दीचाऊ लारेंस बिश्नोई लिखा था। इससे माना जा रहा है कि कॉल करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं।
[ad_2]
10 लाख चाहिए वरना देख लेना: रोहतक के व्यापारी को आई कॉल, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, लॉरेंस गैंग का नाम