in

10 मिनट में ब्लिंकिट एंबुलेंस, ई-कॉमर्स कंपनी ने गुरुग्राम में शुरू कर दी बेहद काम की सर्विस Business News & Hub

10 मिनट में ब्लिंकिट एंबुलेंस, ई-कॉमर्स कंपनी ने गुरुग्राम में शुरू कर दी बेहद काम की सर्विस Business News & Hub

[ad_1]

Blinkit Ambulance Service: क्विक कॉमर्स सर्विस में एक और कदम आगे बढ़ते हुए ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस को लॉन्च किया है. ब्लिंकिट के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, हम अपने शहरों में क्विक और विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस देने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं. 

ऐप के जरिए होगी बुकिंग

ढींडसा ने यह भी कहा कि कंपनी ने गुरुग्राम में आज पांच एम्बुलेंस को लॉन्च किया है. अन्य इलाकों में भी इसे लॉन्च करने के बारे में सोचा जा रहा है.  ढींडसा ने अपनी पोस्ट में लिखा, आज से गुरुग्राम की सड़कों पर पांच एम्बुलेंस होंगी. जैसे-जैसे हम और अन्य इलाकों में इस सर्विस का विस्तार करते जाएंगे, आपको @letsblinkit ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एम्बुलेंस बुक करने का ऑप्शन भी दिखाई देने लगेगा. 

न्यू ईयर इव में ब्लिंकिट का धमाका

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले ढींडसा ने बीते दिनों अपने पोस्ट के जरिए बताया था कि कैसे न्यू ईयर इव यानी कि 31 दिसंबर की शाम को ब्लिंकिट ने शानदार ऑर्डर वॉल्यूम का एक नया आंकड़ा देखा. उन्होंने जानकारी दी कि इस दौरान ब्लिंकिट में डेली ऑर्डर वॉल्यूम के साथ-साथ प्रति मिनट और प्रति घंटे के ऑर्डर वॉल्यूम ने भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.

#

नए साल के जश्न के दौरान लोगों ने प्लेटफॉर्म पर धडाधड़ ऑर्डर किया और इनकी सप्लाई भी तेजी से की गई.  इतना ही नहीं, इस दौरान कस्टमर्स ने डिलीबॉय बॉय को छप्पड़ फाड़ कर टिप्स भी दिए. 

बता दें कि न्यू ईयर इव में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर डिस्पोजेबल ग्लास से लेकर पोटैटो चिप्स, आईस क्यूब, नाचोज, सोडा, कोल्ड ड्रिंक्स की अधिक बिक्री हुई, जिनकी आमतौर पर पार्टियों में जरूरत पड़ती है. 

ये भी पढ़ें:

#

Credit Score: खराब क्रेडिट स्कोर ऐसे सुधरेगा कि बैंक वाले ऑफर देंगे अभी ले जाइए लोन, जानिए तरीका



[ad_2]
10 मिनट में ब्लिंकिट एंबुलेंस, ई-कॉमर्स कंपनी ने गुरुग्राम में शुरू कर दी बेहद काम की सर्विस

कितना खतरनाक हो सकता है देर से कटा रखा हुआ प्याज, जानिए क्यों करना चाहिए अवॉयड Health Updates

कितना खतरनाक हो सकता है देर से कटा रखा हुआ प्याज, जानिए क्यों करना चाहिए अवॉयड Health Updates

Anant Ambani के हाथों पर है 22 करोड़ रुपये की Watch! जानें ऐसा क्या है खास Today Tech News

Anant Ambani के हाथों पर है 22 करोड़ रुपये की Watch! जानें ऐसा क्या है खास Today Tech News