in

10 दिन में ₹26,650 सस्ती हुई चांदी: ₹1,51,450 kg बिक रही; सोने का दाम आज ₹553 घटकर ₹1,23,354 पर आया Business News & Hub

10 दिन में ₹26,650 सस्ती हुई चांदी:  ₹1,51,450 kg बिक रही; सोने का दाम आज ₹553 घटकर ₹1,23,354 पर आया Business News & Hub

नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इस साल सोना ₹47,192 और चांदी ₹65,433 महंगी हुई

सोने-चांदी के दाम में लगातार तेजी के बाद अब गिरावट शुरु है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार चांदी की कीमत में आज यानी, 23 अक्टूबर को 1,051 रुपए की गिरावट रही, ये 1,51,450 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रही है। 14 अक्टूबर को कीमत 1,78,100 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी, तब से इसमें 26,650 रुपए गिरावट है।

वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम आज 553 रुपए घटकर 1,23,354 रुपए पर आ गया है। इससे पहले, 17 अक्टूबर के कारोबार में सोने ने 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। तब से इसमें 7,520 रुपए की गिरावट आ चुकी है।

सोना-चांदी के दाम में हाल ही में आई गिरावट के कारण

  • भारत में सीजनल बाइंग का खत्म होना: दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है।
  • अमेरिका-चीन ट्रेड टेंशन में ढील: सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। लेकिन अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के शी जिनपिंग के बीच अगले हफ्ते मीटिंग होने वाली है। इससे ट्रेड वॉर की चिंता कम हुई है।
  • प्रॉफिट-टेकिंग और ओवरबॉट सिग्नल: रैली के बाद निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।

इस साल सोना ₹47,192 और चांदी ₹65,433 महंगी हुई

इस साल अब तक सोने की कीमत 47,192 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,23,354 रुपए हो गया है।

चांदी का भाव भी इस दौरान 65,433 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,51,450 रुपए प्रति किलो हो गई है।

सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें: हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग से पता चलता है कि सोना कितने कैरेट का है।

2. कीमत क्रॉस चेक करें: सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

ये खबर भी पढ़ें…

क्या सिल्वर में आ सकता है 1980 जैसा क्रैश: तब हंट ब्रदर्स के कारण आई थी गिरावट; एक हफ्ते में करीब 25 हजार रुपए घटे दाम

1980 की बात है। चांदी की कीमत 2 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर 48 डॉलर तक पहुंच गई। पर यह हुआ कैसे? इसके पीछे थे अमेरिका के हंट ब्रदर्स। दुनिया की चांदी का एक तिहाई हिस्सा इन दो भाइयों की जेब में था। नेल्सन बंकर हंट और विलियम हर्बर हंट ने चांदी को 700% से ज्यादा बढ़ा दिया। हंट ब्रदर्स की इस कहानी में शामिल है लालच, साजिश और एक ऐसा क्रैश जिसे सिल्वर थर्सडे कहा जाता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/silver-became-cheaper-by-26650-in-10-days-136237786.html

Intoxicated Indian-origin truck driver allegedly causes crash in U.S.; three killed Today World News

Intoxicated Indian-origin truck driver allegedly causes crash in U.S.; three killed Today World News

सेंसेक्स-निफ्टी 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद Business News & Hub

सेंसेक्स-निफ्टी 52 हफ्ते के रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद Business News & Hub