[ad_1]
Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये पीरियड-ड्रामा ना सिर्फ इतिहास बताएगा बल्कि इतिहास को एक बार फिर पर्दे पर जिंदा करने वाला है. ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ एक ऐसे राजा की कहानी है जिसने अपनी धरती को अपने दिल से ऊपर और अपनी प्रजा को अपने से ऊपर रखा. पृथ्वीराज के रणनीतिक दिमाग से उन्होंने प्रजा के लिए लड़ाई लड़ी.
कब और कहां देख सकेंगे शो?
‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ 4 जून, 2025 से सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर शाम 7:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा. ये सिर्फ एक पीरियड ड्रामा नहीं है, ये एक पीरियड रियलिटी है जिसमें विरासत और सटीकता देखने को मिलेगी.
10 एकड़ पर हो रही शो की शूटिंग
खास बात ये है कि ये पीरियड-ड्रामा 10 एकड़ के सेट पर बनकर तैयार हो रहा है. शो के सेट को 6 अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है, हर हिस्सा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी और उनके शासनकाल से अलग-अलग स्थानों की अगुवाई करता है. इसमें शाही कक्ष, युद्ध के मैदान, प्रांगण और किले के बाहरी हिस्से शामिल हैं. शो की शूटिंग भी सेट को फेमस इतिहासकार के मंजूरी देने के बाद शुरू की गई.
शो की स्टार कास्ट
‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ की स्टार कास्ट की बात करें तो रोनित रॉय, पद्मिनी कोल्हापुरे, उर्वा सावलिया, अनुजा साठे और अविनेश रेखी अहम किरदार में नजर आएंगे. रोनित रॉय पृथ्वीराज के पिता राजा सोमेश्वर की भूमिका में हैं. पद्मिनी कोल्हापुरे ने राजमाता का किरदार निभाया है.
आशुतोष राणा ने कही ये बात
इस शो में आशुतोष राणा, जो पृथ्वीराज के दोस्त और विश्वासपात्र चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक आशुतोष राणा ने कहा- ‘पृथ्वीराज एक सच्चे राजा थे जिनके लिए प्यार उनके लोग और देश थे. अपने पिता नक्श-ए-कदम पर चलते हुए, वो जानते थे कि क्या अहम है. उन्होंने हमेशा अपनी मातृभूमि के गौरव को अपने कंधे पर रखा और भारत पर अटैक करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति को काट दिया.’
आशुतोष राणा ने आगे कहा- ‘एक युवा राजा होने के बावजूद, उन्होंने हमेशा एक रणनीतिक टोपी पहनी और अपने दुश्मन की ताकत और कमजोरियों को समझा. अगर आज के युवाओं को अपने देश की सेवा करने की इंस्पिरेशन लेने की जरूरत है, तो महानतम बाल राजा, पृथ्वीराज चौहान की तरह बनें. वो एक टाइमलेस रिमाइंडर है कि महानता आग में गढ़ी जाती है और बलिदान में जी जाती है.’
[ad_2]
10 एकड़ में बना ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ का सेट, जानें कब से शुरू होगा शो