चंडीगढ़ शिक्षा विभाग की ओर से 2025-26 सेशन के लिए 11वीं कक्षा में दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू कर दी गई है। दाखिले के लिए प्रॉस्पेक्टस 21 मई से विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा। विद्यार्थी 6 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Trending Videos
विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 250 रुपये फीस अदा करनी पड़ेगी। यह नेट बैंकिंग, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी अदा की जा सकती है। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए उम्मीदवार को 20 तक स्कूल और स्ट्रीम विकल्प भरने होंगे। छात्रों की मेरिट के आधार पर विकल्प भरने की न्यूनतम संख्या तय की गई है। 90% और उससे अधिक अंक वाले बच्चों को कम से कम 10 विकल्प भरना अनिवार्य है। 80-90 प्रतशित वाले बच्चों को कम से कम 15 विकल्प, 60-80 प्रतिशत अंक वाले बच्चों को कम से कम 20 विकल्प और
60% से कम अंक वाले बच्चों को कम से कम 25 विकल्प भरना अनिवार्य है। यदि कोई बच्चा निर्धारित विकल्प संख्या नहीं भरता है तो उसका रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
[ad_2]
10वीं पास ध्यान दें: 11वीं के लिए ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू, 6 जून अंतिम तारीख; जानें आवेदन का तरीका