{“_id”:”676bc3e4eb79121b0e00a8c2″,”slug”:”gurugram-news-80-lakh-rupees-transferred-by-threatening-to-make-obscene-photos-viral-three-arrested-2024-12-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”10वीं की छात्रा से ट्रांसफर कराए 80 लाख: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी…पोती से खाली कराया दादी का बैंक खाता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
demo pic – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
साइबर सिटी की पुलिस ने 15 वर्षीय लड़की से 80 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने 10वीं में पढ़ने वाली लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट करने की धमकी देकर उसकी दादी के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करा लिए थे।
Trending Videos
आरोपियों की पहचान गुरुग्राम निवासी सुमित कटारिया व कुशा, और खुडाना महेंद्रगढ़ निवासी सुमित तंवर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके चार दिन की रिमांड पर लिया है।
21 दिसंबर को थाना सेक्टर-10 में एक महिला ने शिकायत में कहा था कि उनके खाते में जमीन के रुपये थे। उनकी पोती ही मोबाइल से ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए सामान मंगाती थी। कुछ लोगों ने 15 वर्षीय पोती को फोटो वायरल करने की धमकी देकर उनके खाते से लगभग 80 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
युवकों ने किशोरी को ब्लेकमैल कर फरवरी से अक्तूबर के बीच लगभग 80 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराए। बैंक खाते से रुपये खत्म होने की जानकारी मिलने के बाद दादी ने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।
#
[ad_2]
10वीं की छात्रा से ट्रांसफर कराए 80 लाख: अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी…पोती से खाली कराया दादी का बैंक खाता