10वीं का भी ऐतिहासकि परिणाम, 73.8 फीसदी विद्यार्थियों ने पाई सफलता


ख़बर सुनें

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम भी ऐतिहासिक और बेहतर रहा। बोर्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को घोषित परिणाम में 73.8 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। इससे पहले 2020 में 64.59 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। परीक्षा में इस बार भी बेटियां छाई रहीं और 76.26 फीसदी बेटियों ने सफलता हासिल की। वहीं 70.56 फीसदी लड़के ही सफल हुए। भिवानी जिले के गांव ईश्रवाल की बेटी अमीषा ने 499 अंकों के साथ प्रदेशभर में टॉप किया। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 रहा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि इस बार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 1,76,168 छात्रों में से 1,24,303 पास हुए। 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुईं। इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 63.54 रहा और प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 88.21 रहा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 74.06 रह, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 71.35 रहा। सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 1,769 पास हुए। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता हैं।
समय पर परिणाम नहीं मिलने पर विद्यालय स्वयं जिम्मेदार
बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यह परिणाम 17 जून सायं 5 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। स्कूली परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरकर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।
पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन में करें आवेदन
बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट दी गई है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रहेगा।
कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए मिलेंगे तीन अवसर
जो विद्यार्थियों की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह सीटीपी श्रेणी के तहत मार्च-2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं और जिन परीक्षार्थियों की एक विषय में कंपार्टमेंट रही है, उन्हें यह परीक्षा पास करने के लिए जुलाई, सितंबर व मार्च-2023 में प्रविष्ट होने के लिए तीन अवसर दिए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड ने यह व्यवस्था दी है। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ सौ रुपये सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 से 28 जून तक निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क एक सौ रुपये के साथ पंजीकरण तिथि 29 जून से 01 जुलाई तक रहेगी। 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ दो से चार जुलाई तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच से सात जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
टॉप थ्री में आठ बेटियां, महज एक बेटा
12वीं के परिणाम की तरह 10वीं के परिणाम में भी बेटियां पूरी तरह हावी रहीं। परिणाम तो बेहतर रहा ही टॉप थ्री में भी बेटियां ही रहीं। टॉप थ्री में नौ परीक्षार्थी हैं, जिनमें से आठ बेटियां और महज एक लड़का हिसार के गांव मदनहेड़ी वासी लवकुश 496 अंकों के साथ हरियाणा टॉप-थ्री में तीसरे स्थान पर रहा।
ये है स्टेट टॉप-3
नाम प्राप्त अंक स्कूल का नाम
अमीषा 499 ईश्रवाल पब्लिक स्कूल
सुनैना 497 प्रज्ञा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांडवा, चरखी दादरी
खुशी 497 गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जींद
मंजु 497 सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिसमौर, कैथल
सुहानी 496 लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत
रीना 496 डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा, हिसार
लवकुश 496 बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार
हिमांशी 496 कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव नगर, हिसार
हिमानी 496 केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंढाना, भिवानी
लगातार बेहतर हो रहा परीक्षा परिणाम
पिछले कुछ वर्षों का परिणाम
वर्ष शैक्षिक स्वयंपाठी
2022 73.18 92.96
2020 64.59 62.38
2019 57.39 69.80
2018 51.15 66.72
2017 50.49 35.48
2016 48.88 46.40

भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम भी ऐतिहासिक और बेहतर रहा। बोर्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को घोषित परिणाम में 73.8 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। इससे पहले 2020 में 64.59 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। परीक्षा में इस बार भी बेटियां छाई रहीं और 76.26 फीसदी बेटियों ने सफलता हासिल की। वहीं 70.56 फीसदी लड़के ही सफल हुए। भिवानी जिले के गांव ईश्रवाल की बेटी अमीषा ने 499 अंकों के साथ प्रदेशभर में टॉप किया। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 रहा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन प्रो. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि इस बार छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है। अध्यक्ष ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 1,76,168 छात्रों में से 1,24,303 पास हुए। 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुईं। इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 63.54 रहा और प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 88.21 रहा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 74.06 रह, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 71.35 रहा। सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनमें से 1,769 पास हुए। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट 222.ड्ढह्यद्गद्ध.शह्म्द्द.द्बठ्ठ पर देखा जा सकता हैं।

समय पर परिणाम नहीं मिलने पर विद्यालय स्वयं जिम्मेदार

बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यह परिणाम 17 जून सायं 5 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन कर डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। स्कूली परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरकर देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी/त्रुटि के लिए बोर्ड कार्यालय जिम्मेदार नहीं होगा।

पुन: जांच और पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन में करें आवेदन

बोर्ड सचिव ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की दोबारा जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए बीपीएल विद्यार्थियों के शुल्क में 200 रुपये की छूट दी गई है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क 1000 रुपये रहेगा।

कंपार्टमेंट तोड़ने के लिए मिलेंगे तीन अवसर

जो विद्यार्थियों की एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण रहे हैं, वह सीटीपी श्रेणी के तहत मार्च-2023 में इन विषयों की परीक्षा दे सकते हैं और जिन परीक्षार्थियों की एक विषय में कंपार्टमेंट रही है, उन्हें यह परीक्षा पास करने के लिए जुलाई, सितंबर व मार्च-2023 में प्रविष्ट होने के लिए तीन अवसर दिए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति के तहत बोर्ड ने यह व्यवस्था दी है। सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम के आधार पर आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ सौ रुपये सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 से 28 जून तक निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क एक सौ रुपये के साथ पंजीकरण तिथि 29 जून से 01 जुलाई तक रहेगी। 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ दो से चार जुलाई तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ पांच से सात जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

टॉप थ्री में आठ बेटियां, महज एक बेटा

12वीं के परिणाम की तरह 10वीं के परिणाम में भी बेटियां पूरी तरह हावी रहीं। परिणाम तो बेहतर रहा ही टॉप थ्री में भी बेटियां ही रहीं। टॉप थ्री में नौ परीक्षार्थी हैं, जिनमें से आठ बेटियां और महज एक लड़का हिसार के गांव मदनहेड़ी वासी लवकुश 496 अंकों के साथ हरियाणा टॉप-थ्री में तीसरे स्थान पर रहा।

ये है स्टेट टॉप-3

नाम प्राप्त अंक स्कूल का नाम

अमीषा 499 ईश्रवाल पब्लिक स्कूल

सुनैना 497 प्रज्ञा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भांडवा, चरखी दादरी

खुशी 497 गीता विद्या मंदिर हाई स्कूल, उचाना मंडी, जींद

मंजु 497 सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिसमौर, कैथल

सुहानी 496 लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत

रीना 496 डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिठमड़ा, हिसार

लवकुश 496 बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार

हिमांशी 496 कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव नगर, हिसार

हिमानी 496 केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंढाना, भिवानी

लगातार बेहतर हो रहा परीक्षा परिणाम

पिछले कुछ वर्षों का परिणाम

वर्ष शैक्षिक स्वयंपाठी

2022 73.18 92.96

2020 64.59 62.38

2019 57.39 69.80

2018 51.15 66.72

2017 50.49 35.48

2016 48.88 46.40

.


What do you think?

18 विद्यार्थियों का हरियाणा पुलिस में चयन

नशे की गिरफ्त में सिरसा का गांव शाहपुर बेगू, ग्रामीणों ने बयां किए अपने गांवों के हालात