in

1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका Today Tech News

1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका Today Tech News
#

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
फ्लिपकार्ट से स्प्लिट एसी को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है।

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में इस समय कड़ाके की गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं तेज चलने वाली गर्म हवाओं ने घर से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। गर्मी बढ़ते ही एयर कंडीशन की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ गई है। अगर आप अपने घर के लिए नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने गर्मी की नींद उड़ाने वाला ऑफल ला दिया है। Amazon-Flipkart दोनों ही इस समय 1.5 टन स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहे हैं। 

#

फ्लिपकार्ट और अमेजन से आप इस समय Voltas, Blue Star, Samsung, LG, Realme, Motorola, Daikin, Hitachi और Lloyd जैसे ब्रैंड के स्प्लिट एसी को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। आपको फ्लिपकार्ट में 1.5 टन स्प्लिट एसी पर मिलने वाले कुछ धमाकेदार ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

Split AC की कीमत में आई भारी गिरावट

Blue Star 1.5 ton Split AC: ब्लू स्टार के 1.5 टन स्प्लिट एसी जिसका मॉडल नंबर IC318YNUS की कीमत फ्लिपकार्ट पर 64,250 रुपये है। आप इस स्प्लिट एसी को 41% छूट के साथ सिर्फ 37,490 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एक इनवर्टर एसी है जिससे बिजली की खपत कम होगी और बिजली बिल कम आएगा। एक्सचेंज ऑफर में आप एक्स्ट्रा बचत भी कर पाएंगे। 

Whirlpool 1.5 Ton Split AC: फ्लिपकार्ट  Whirlpool के जिस स्प्लिट एसी पर डिस्काउंट दे रहा है उसका मॉडल नंबर Magicool Convert Pro  3S INV (N) I/O है। इस 1.5 Ton स्प्लिट एसी की कीमत 64,600 रुपये है। इस पर अभी 49% का डिस्काउंट मिल रहा है। ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 32,890 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

Haier 1.5 Ton Split AC: हायर की तरफ से आने वाले इस 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत 71,000 रुपये है। इस पर अभी कंपनी 42% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऑफर के बाद अब इसकी कीमत सिर्फ 40,490 रुपये रह गई है। आपको बता दें कि यह एक 5 स्टार इनवर्टर एसी है जिसकी वजह से 10-12 घंटे चलाने पर भी यह एसी बिजली की खपत बहुत कम करेगा। 

LG 1.5 Ton Split AC: एलजी 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 84,990 रुपये है लेकिन अभी बिग बचत डेज सेल पर इस एसी पर 55% का हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस एयर कंडीशनर पर कंपनी ने एआई का भी सपोर्ट दिया है। इसके साथ ही यह डुअल इनवर्टर फीचर के साथ आता है। 

Realme 1.5 ton Split AC: रियलमी की तरफ से आने वाले 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी की कीमत 66,999 रुपये है। इस पर कंपनी ग्राहकों को इस समय 50% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। ऑफर का फायदा लेकर आप इसे अभी सिर्फ 32,990 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस एयर कंडीशनर पर आपको WiFi कनेक्टिविटी का फीचर भी मिल जाता है। 

यह भी पढ़ें- Vivo का 50MP सेल्फी कैमरे वाला फोन 10,000 रुपये हुआ सस्ता, Flipkart की सेल में हुई बल्ले-बल्ले



[ad_2]
1.5 टन AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart के ऑफर से 55% सस्ते में खरीदने का मौका

Trump tells Gulf leaders Iran must cease support of proxy groups as part of any nuclear deal Today World News

Trump tells Gulf leaders Iran must cease support of proxy groups as part of any nuclear deal Today World News

गाजा में इजरायल का हवाई हमला,  22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News

गाजा में इजरायल का हवाई हमला, 22 बच्चों समेत 70 लोगों की मौत Today World News