in

1 शेयर पर ₹9.50 का डिविडेंड, एक दिन में 11% उछला भाव, निवेशकों को अब और क्या चाहिए – India TV Hindi Business News & Hub

1 शेयर पर ₹9.50 का डिविडेंड, एक दिन में 11% उछला भाव, निवेशकों को अब और क्या चाहिए – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 9.50 रुपये का डिविडेंड

Dividend Stocks: भारतीय शेयर बाजार में महीनों से चल रही गिरावट के बीच दो दिनों की रिकवरी से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी बाजार ने अच्छी बढ़त के साथ कारोबार बंद किया। इन दो दिनों की रिकवरी में सेंसेक्स में 1350.16 अंक और निफ्टी 50 में 462.05 अंकों का उछाल दर्ज किया गया है। गुरुवार को कई कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली, इन्हीं में कैस्ट्रॉल इंडिया का भी नाम शामिल है। कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर आज बीएसई पर 23.55 रुपये (10.59%) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 245.85 रुपये के भाव पर बंद हुए।

आज 13.36% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 252 रुपये पर पहुंच गया था भाव

बुधवार को 222.30 रुपये के भाव पर बंद हुए कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयर गुरुवार को बड़ी बढ़त के साथ 231.95 रुपये के भाव पर खुले थे। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर एक समय 13.36 प्रतिशत की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 252.00 रुपये के भाव तक पहुंच गए थे। इसके अलावा, कंपनी के शेयरों ने आज 228.35 रुपये का इंट्राडे लो भी टच किया। बताते चलें कि कैस्ट्रॉल इंडिया के शेयरों का 52 वीक हाई 284.40 रुपये और 52 वीक लो 162.80 रुपये है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 24,317.57 करोड़ रुपये है। लेकिन कंपनी के शेयरहोल्डरों के लिए आज की ये तेजी ही बड़ी खुशखबरी नहीं रही। कैस्ट्रॉल के निवेशकों को तगड़ा डिविडेंड भी मिलने जा रहा है।

निवेशकों को हर शेयर पर मिलेगा 9.50 रुपये का डिविडेंड

कैस्ट्रॉल इंडिया, ब्रिटिश तेल कंपनी कैस्ट्रॉल की इंडियन यूनिट है। कैस्ट्रॉल इंडिया अपने निवेशकों को 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 4.5 रुपये के स्पेशल डिविडेंड के साथ कुल 9.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी ने शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए मंगलवार, 18 मार्च को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए निवेशकों के पास 17 मार्च तक ही शेयर खरीदने का मौका है। 18 मार्च को खरीदे गए नए शेयरों पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, निवेशकों के बैंक खाते में बुधवार, 23 अप्रैल को या उससे पहले ही डिविडेंड के पैसे भेज दिए जाएंगे।

Latest Business News



[ad_2]
1 शेयर पर ₹9.50 का डिविडेंड, एक दिन में 11% उछला भाव, निवेशकों को अब और क्या चाहिए – India TV Hindi

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च:  कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला Today Tech News

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला Today Tech News

चांद पर बर्फ की मौजूदगी पहले के अनुमानों से ज्यादा! चंद्रयान-3 के आंकड़ों से खुलासा – India TV Hindi Politics & News

चांद पर बर्फ की मौजूदगी पहले के अनुमानों से ज्यादा! चंद्रयान-3 के आंकड़ों से खुलासा – India TV Hindi Politics & News