in

1 लाख रुपये महीना कमाते हैं तो नहीं देना होगा टैक्स, वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा Business News & Hub

1 लाख रुपये महीना कमाते हैं तो नहीं देना होगा टैक्स, वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा Business News & Hub

[ad_1]

New Income Tax Slab: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. बजट पेश करने के दौरान उन्होंने घोषणा की कि अगर कोई व्यक्ति हर महीने 1 लाख रुपये कमाता है तो उसे एक भी रुपये टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं है. दरअसल, नए टैक्स स्लैब में 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा बुजुर्गों और आईटी रिटर्न को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हुई हैं.

नया टैक्स स्लैब क्या है

  • 4 लाख तक: 0% टैक्स
  • 4 लाख से 8 लाख तक: 5% टैक्स
  • 8 लाख से 12 लाख तक: 10% टैक्स
  • 12 लाख से 16 लाख तक: 15% टैक्स
  • 16 लाख से 20 लाख तक: 20% टैक्स
  • 20 लाख से 24 लाख से तक: 25% टैक्स
  • 24 लाख रुपये से ऊपर: 30% टैक्स

आएगा नया इनकम टैक्स बिल

सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा. इसके अलावा बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं. सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है. 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है.

हेल्थ सेक्टर से जुड़ी बड़ी घोषणाएं

इसके साथ ही कैंसर मरीजों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी.

मिडिल क्लास को राहत

इस नए ढांचे का मुख्य उद्देश्य मिडिल क्लास को राहत देना है. पिछले कुछ वर्षों में इनकम टैक्स स्लैब में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं हुआ था, जिससे करदाताओं में निराशा थी. अब, सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है, जिससे नौकरीपेशा और मध्यम आय वर्ग के लोगों को अधिक वित्तीय स्वतंत्रता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: Income Tax Slab: सिर्फ 12 ही नहीं 15, 20 और 25 लाख वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, समझें पूरा गणित

[ad_2]
1 लाख रुपये महीना कमाते हैं तो नहीं देना होगा टैक्स, वित्त मंत्री ने की बड़ी घोषणा

बजट 2025- महिलाओं को सस्ता बिजनेस लोन:  फर्स्ट टाइम आंत्रप्रेन्योर को 5 साल में ₹2 करोड़ का टर्म लोन, 8 करोड़ महिलाओं को न्यूट्रिशनल सपोर्ट Business News & Hub

बजट 2025- महिलाओं को सस्ता बिजनेस लोन: फर्स्ट टाइम आंत्रप्रेन्योर को 5 साल में ₹2 करोड़ का टर्म लोन, 8 करोड़ महिलाओं को न्यूट्रिशनल सपोर्ट Business News & Hub

Budget 2025: अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक, जानें बजट पर किस नेता ने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News

Budget 2025: अमित शाह से लेकर शिवराज सिंह चौहान तक, जानें बजट पर किस नेता ने क्या कहा – India TV Hindi Politics & News