in

1 लाख के बना दिए 3.7 करोड़… शेयर है या नोट छापने की मशीन, 5 साल में 36900% का जबरदस्त रिटर्न Business News & Hub

1 लाख के बना दिए 3.7 करोड़… शेयर है या नोट छापने की मशीन, 5 साल में 36900% का जबरदस्त रिटर्न Business News & Hub

Multibagger Stock: शेयर बाजार का खेल बेहद जोखिम भरा होता है. कई बार ऐसा होता है कि कुछ शेयर एक झटके में निवेशकों को अर्श से फर्श पर ला देते हैं, जबकि कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो रातों-रात मालामाल कर देते हैं. अगर आप सही समय पर सही स्टॉक में निवेश करते हैं और थोड़ी किस्मत भी साथ दे तो फिर सफलता की उड़ान तय है. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है. पिछले पांच साल के दौरान इस शेयर ने 36,900 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. 

शेयर ने किया मालामाल

ये शेयर है भारत की रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स. सड़क निर्माण और रियल एस्टेट कारोबार में लगी इस का कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में शुद्ध मुनाफा 40 करोड़ रुपये का रहा. जो उसके पिछले साल के मुकाबले करीब 37 प्रतिशत कम है. पिछले साल इसका मुनाफा 64 करोड़ का था. 

इस कंपनी का 2024-25 के मार्च तिमाही में मुनाफा 17 करोड़ रहा जो सालाना आधार पर 68.52 प्रतिशत कम था, जबकि पिछले साल इसी तिमाही के दौरान 54 करोड़ रुपये का था.

कैसे रॉकेट की तरफ भागा शेयर

दरअसल, इस कंपनी के शेयर की कीमत साल 2020 के जुलाई में 0.12 रुपये थी. लेकिन, अब ये शेयर 44.50 रुपये के आसपास आकर कारोबार कर रहा है. यानी फर्ज कीजिए कि अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स के स्टॉक में 1 लाख रुपए दांव लगाया होता तो उस समय वह 8.33 लाख शेयर खरीद सकता था. लेकिन, ये शेयर जब 44 रुपये की कीमत से बाजार भाव पर बिकते तो उसकी कीमत बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख रुपये हो चुकी होती. यानी इस तरह हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने लॉन्ग टर्म निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है और खुद को मल्टीबैगर स्टॉक के रूप में साबित किया है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: कब से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़कर मिलेगी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी, आ गई तारीख!

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/this-multibagger-stock-of-hazoor-multi-projects-give-36900-percent-returns-in-five-years-know-how-2979110

When MGR scolded a Tamil actor for offering liquor to Saroja Devi Latest Entertainment News

When MGR scolded a Tamil actor for offering liquor to Saroja Devi Latest Entertainment News

Rupee falls 22 paise to settle at 86.02 against U.S. dollar Business News & Hub

Rupee falls 22 paise to settle at 86.02 against U.S. dollar Business News & Hub