in

1 लड़की, 10 बूथ और 25 लाख वोट फेक…राहुल गांधी की ‘H फाइल्स’ में क्या-क्या, 10 प्वाइंट में जानिए Haryana News & Updates

1 लड़की, 10 बूथ और 25 लाख वोट फेक…राहुल गांधी की ‘H फाइल्स’ में क्या-क्या, 10 प्वाइंट में जानिए Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, चुनाव आयोग और भाजपा पर लोकतंत्र कमजोर करने की साजिश का दावा किया और पुख्ता सबूत पेश किए. राहुल ने कहा कि हम लोग केवल 22 हजार वोटों से ही चुनाव हारे थे. 20 लाख से अधिक वोटर फर्जी हैं.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि ये भाजपा की मदद कर रहे हैं और वोट चोरी करवा रहे हैं.

चंडीगढ़. विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा खुलासा किया है. राहुल गांधी ने एक कॉन्फ्रेंस की और सिलसिलेवार तरीके से हरियाणा विधानसभा चुनाव में फर्जी वोटिंग का दावा किया और सुबूत भी दिखाए.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि ये भाजपा की मदद कर रहे हैं और वोट चोरी करवा रहे हैं.

  1. राहुल ने कहा कि यूपी के सरपंच का बेटा वहां वोट करता है और वह हरियाणा में भी वोट करते हैं और यहां पर उन्होंने अपना नाम बदल लिया था, लेकिन बेटे ने पिता का नाम नहीं बदला. ऐसे हजारों वोटर हैं, जिन्होंने फर्जी वोट दिया है.

  2. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है और कहा कि हरियाणा में हर 8 में से एक वोटर नकली है और कई जगहों पर एक ही फोटो पर सौ-सौ वोटर दर्ज किए गए हैं.

  3. राहुल गांधी ने कहा कि ये फ़ोटो की आईडी सिर्फ दो पोलिंग बूथ में दो सौ से ज़्यादा अलग नामों पर मौजूद हैं. हरियाणा के इन दो पोलिंग बूथ में सीसीटीवी फुटेज उड़ा दिए गए हैं. इसी तरीक़े से ब्लर फ़ोटो की आईडी हैं.

  4. राहुल गांधी ने दावा किया कि दो बूथों में 200 से ज्यादा बार एक ही फोटो का इस्तेमाल हुआ. ”“नकली फोटो वाले एक लाख 24 हजार वोटर पाए गए.राहुल ने कहा कि हरियाणा में चुनाव से पहले 5 लाख वोट काटे गए. चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर लोकतंत्र की हत्या की कोशिश कर रहे हैं.

  5. राहुल ने अपनी कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये सारे आंकड़े खुद चुनाव आयोग (EC) के रिकॉर्ड से लिए गए हैं और कांग्रेस ने सिर्फ उन्हें क्रॉस चेक किया है. राहुल ने आरोप लगाया कि CEC (मुख्य चुनाव आयुक्त) की जांच के बाद भी कई स्थानों पर एक ही पते पर 60 से अधिक मतदाता पाए गए.ॉ

  6. राहुल गांधी ने कहा कि पलवल में एक ही घर पर 500 वोटर्स दर्ज हैं. कानून यह कहता है कि एक एक पते पर अधिक वोटर्स हैं तो फिजिकल वैरिफिकेशन होनी चाहिए. राहुल ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट भी नहीं देता है.

राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि अब बिहार में भी इसी तरह की गड़बड़ियां की जा रही हैं कि “बिहार में लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं। पूरे-पूरे परिवारों के नाम गायब कर दिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि ये सब “लोकतंत्र को कमजोर करने की सुनियोजित साजिश” है.

इसके बाद राहुल का कहना है कि ब्राज़ील की मॉडल की तस्वीर पर अलग-अलग फ़र्ज़ी आईडी बनी थी, जिसके आधार पर हरियाणा में बाइस जगह वोट दिए गए थे. राहुल के मुताबिक हरियाणा में इसी तरीके से 25 लाख लोगों ने फ़र्ज़ी वोट दिया था. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पुख्ता सबूत है कि हरियाणा में 25 लाख वोट फेंक थे. कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में सिर्फ 25000 वोट से हार गई थी.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

homeharyana

एक घर 500 वोटर…राहुल गांधी की ‘H फाइल्स’ में क्या-क्या, 10 प्वाइंट में जानिए

[ad_2]

NCLAT rejects Reliance Realty plea; says liquidation to be completed in shortest possible time Business News & Hub

NCLAT rejects Reliance Realty plea; says liquidation to be completed in shortest possible time Business News & Hub

‘हरियाणा चुनाव में 25 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी, एक ही बूथ पर….’, राहुल गांधी के बड़े दावे Politics & News

‘हरियाणा चुनाव में 25 लाख से ज्यादा वोटों की चोरी, एक ही बूथ पर….’, राहुल गांधी के बड़े दावे Politics & News