in

1 महीने में वाहन नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी: चंडीगढ़ पुलिस का आर्डर, नोटिस भेजे तो एड्रेस सही नहीं निकले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

1 महीने में वाहन नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी:  चंडीगढ़ पुलिस का आर्डर, नोटिस भेजे तो एड्रेस सही नहीं निकले – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ पुलिस के सेक्टर-31 थाने में खड़ी गाड़ियां। (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा हादसों या विभिन्न कारणों के चलते पकड़े गए वाहनों को छुड़वाने के लिए लोग आगे नहीं आ रहे हैं। जब पुलिस की तरफ से लोगों के घरों पर नोटिस भेजे गए तो पता चला कि जो एड्रेस गाड़ियों पर दिए गए हैं, उन पर वह लोग रहते नहीं हैं।

.

ऐसे ही वाहन मालिकों को सेक्टर-31 की पुलिस ने आखिरी मौका दिया है। उन्हें एक महीने में अपने वाहन छुड़वाने के लिए कहा है, वरना पुलिस की तरफ से वाहनों की नीलामी कर दी जाएगी।

कई लग्जरी कारें भी थानों में खड़ी है

सेक्टर-31 पुलिस स्टेशन में इस तरह के 106 वाहनों की पहचान हुई है, जिनको नोटिस भेजे गए थे, लेकिन लोगों ने इन्हें हासिल नहीं किया। कारें, स्कूटर, एक्टिवा और ऑटो तक शामिल हैं। कई कारें लग्जरी भी हैं। वहीं, पुलिस ने अब ऐसे वाहन मालिकों को एक बार नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद अब गाड़ियों की नीलामी की जाएगी।

इसके पीछे की वजह यही है कि थानों को खाली किया जाएगा, क्योंकि थानों से जुड़ी एक याचिका पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में पहुंची है।

हरियाणा और राजस्थान के एड्रेस पर भी वाहन

पुलिस में पता चला है कि यह वाहन केवल चंडीगढ़ के ही नहीं हैं, बल्कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और हिमाचल प्रदेश के पते पर हैं। पुलिस के मुताबिक यह वाहन केवल एक साल के नहीं हैं, बल्कि साल 2011 से लेकर 2024 तक के हैं। जानकारों की माने तो वाहन छुड़ाने न आने के पीछे कई वजह है।

एक तो कई लोग बाहर से चंडीगढ़ में नौकरी या स्टडी के लिए आते हैं। वह अपनी ट्रांसफर आदि की वजह से बाहर निकल जाते हैं। दूसरा कुछ हादसों वाले है। तीसरा कुछ वाहन चोरी के आरोप में पकड़े गए। वहीं, जो नए कानून आए हैं, उसमें थानों को जब्त वाहनों को निपटारा 30 दिनों में करने के आदेश है।

[ad_2]
1 महीने में वाहन नहीं छुड़ाए तो होगी नीलामी: चंडीगढ़ पुलिस का आर्डर, नोटिस भेजे तो एड्रेस सही नहीं निकले – Chandigarh News

जींद: पूर्व महिला सरपंच की जलघर में डूबने से मौत  haryanacircle.com

जींद: पूर्व महिला सरपंच की जलघर में डूबने से मौत haryanacircle.com

Russian President Putin set to visit India in early December Today World News

Russian President Putin set to visit India in early December Today World News